Thursday, March 13

देश विरोधी ताकतों में निपटने में पूरी तरह सक्षम, पंजाब पुलिस ने पुन: साबित किया : कांग्रेस

लुधियाना (विशाल, रिशव )- देश विरोधी ताकतों में निपटने में पूरी तरह सक्षम, पंजाब पुलिस ने पुन: साबित किया। यह विचार पंजाब कांग्रेस के  सीनियर नेताओं परमिंदर मेहता, सरबजीत बंटी, रविंदर स्यान ने स्थानीय कोर्ट कांप्लेक्स में हुए बम धमाके की साजिश का पंजाब पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश  करने की मिली सफलता पर डीजीपी पंजाब सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय व पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह  भुल्लर को बधाई देते हुए  व्यक्त किए। नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार से इस बम धमाके को एक गहरी साजिश के तहत कोर्ट कांप्लेक्स जहां  रोजाना सैंकड़ों आम लोग आते जाते है व हमारे वकील, जज साहिबान न्याय दिलाने की ड्यूटी निभाते है, वहां पर बड़ा नुकसान पहुंचाने की कार्रवाई के मंसूबे थे लेकिन परमात्मा का शुक्र है कि बड़ी अनहोनी होने से बच गई। हालांकि इस बम कांड से पंजाब के बॉर्डर  स्टेट होने के कारण देश विदेश के लोगों  में बड़ी चिंता पैदा कर दी थी कि कहीं फिर से राज्य में 80 के दशक वाले काले दिन न लौट आएं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि  पंजाब पुलिस के डीजीपी व लोकल  पुलिस सहित जांच एजेंसियों की सक्रियता से इस पूरे कांड को अंजाम देने वाले की शिनाखत करके षडयंत्र को बेनकाब कर दिया। उन्होंने कहा कि पहले ही सीएम सहित डिप्टी सीएम व डीजीपी द्वारा इस बम कांड के पीछे ड्रग माफिया का लिंक होने की आशंकाएं जताई गई थी जिस पर विपक्ष द्वारा सियासत करने के आरोप जड़े थे जोकि अब मामले की पूरी सच्चाई  सामने आने से आशकांओं पर मुहर लगी है। कांग्रेस नेताओं ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करने वाले व बार्डर एरिया में बीएसफ का दायरा बढ़ाने का समर्थन करने वालों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस ने जिस प्रकार से उपरोक्त बम कांड का हल व इससे पूर्व में भी टार्गेट किलिंग जैसे मामलों का पर्दाफाश किया है, उससे साबित है कि आज भी पंजाब पुलिस देश की सर्वाेत्तम फोर्स है तथा किसी भी बाहरी व अंदरूनी चुनौतियों का सामना करने में पूरी  तरह सक्षम है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com