Sunday, May 11

सीआइसीयू की ओर से इंडस्ट्री की ग्रोथ को लेकर पंजाब स्कूटर एंड पा‌र्ट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ अनुबंध, मिलकर करेंगे इंडस्ट्री ग्रोथ पर काम

लुधियाना (विशाल,राजीव)-चैंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कामर्शियल अंडरटेकिग (सीआइसीयू) की ओर से इंडस्ट्री की ग्रोथ को लेकर पंजाब स्कूटर एंड पा‌र्ट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ अनुबंध किया है। यह अनुबंध पंजाब स्कूटर पार्टस ट्रे़डर्स एसोसिएशन के सोहन सिंह और चैंबर के प्रधान उपकार सिंह आहुजा के बीच हुआ। इस दौरान सोहन सिंह ने कहा कि चेंबर की ओर से पिछले कई सालों से इंडस्ट्री की ग्रोथ को लेकर काम किया जा रहा है। ऐसे में अगर मिलकर काम किया जाए, तो कई बेहतर रास्ते इंडस्ट्री के लिए निकाले जा सकते हैं। इस समय इंडस्ट्री कोविड के चलते कई तरह के परेशानियों के दौर से गुजर रही है। इंडस्ट्री के कई मुद्दे प्रदेश और केन्द्र सरकार से संबंधित है। इसमें बात विभागों की करें, तो जीएसटी, पंजाब हाउसिग एवं अर्बन डेवलपमेंट, पीएसपीसीएल, पीपीसीबी और कस्टम विभाग से संबंधित मुद्दों पर साथ मिलकर बेहतर काम किया जा सकता है। चैंबर इंडस्ट्री के लिए केवल सरकार के समक्ष पक्ष रखने के साथ साथ मुद्दे को अंजाम तक पहुंचाने में लंबे अर्से से काम कर रही है। ऐसे में यह गठबंधन आने वाले समय में इंडस्ट्री के लिए लाभदायक होगा। इस दौरान उपकार सिंह आहुजा, पंकज शर्मा, फुम्मन सिंह, हनी सेठी, जेएस भोगल, रजत गुप्ता, एसबी सिंह, सर्वजीत सिंह, गौतम मल्होत्रा, संजय धीमान, कनिश कौड़ा, बृज मोहन सिंह, रमेश अरोड़ा, सोहन सिंह, हरमोहिदर सिंह, अनिल पूरी, प्रीतम सिंह मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com