Sunday, May 11

लुधियाना स्प्रिंग डेल में मनाया गया क्रिसमस का उत्सव

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल , शेरपुर रोड लुधियाना में क्रिस्मस उत्सव का आयोजन किया गया । इस त्योहार  को मनाने के लिए किंडर गार्टन के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।बच्चे सैंटा क्लॉज़ के रूप में, परियों के भेष में तथा रेंडियर का रूप धारण कर अपनी -अपनी माताओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए । बच्चों की माताएँ जिन्होंने लाल रंग की पोशाक पहनी हुई थी और सैंटा क्लॉज़ जैसी टोपी पहनी हुई थी कार्य क्रम की शोभा बढ़ा रही थीं ।बच्चों ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ विविध गतिविधियों में भाग लिया जैसे फ़न गेम , डान्स पार्टी तथा सेल्फी कॉर्नर  आदि । सैल्फी कॉर्नर इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । जिंगल बेल्स – जिंगल बेल्स जैसे गीत गाकर विशेष रूप से बच्चों ने अपनी ख़ुशी व जोश प्रकट किया । विद्यालय की कार्यकारी समिति की चेयरपर्सन अविनाश कौर वालिया जी ने  नन्हें -नन्हें सेंटा क्लाज और विविध रूप धरकर आये बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए क्रिसमस की बधाई दी और कहा कि जिस प्रकार सैंटा के विषय में कहा जाता है कि वह बच्चों को उपहार देकर खुशियाँ देते हैं , उसी प्रकार आप सबको भी बड़े होकर खुशियां बाँटने वाला होना चाहिए इस अवसर पर डायरेक्टर मंदीप  सिंह तथा  कमलप्रीत कौर और स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा जी ने सभी बच्चों को तथा उनके अभिभावकों और अध्यापकों को क्रिसमस की बधाई दी । हर्ष एवं उल्लास के साथ क्रिसमस का उत्सव बच्चों के लिए प्रेरणादायक और प्रसन्नता का आधार बना रहा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com