- मजीठीया की नशा तस्करी में गिरफ्तारी के बाद पंजाब में अस्त हो जाएगा अकाली दल का राजनितिक सूर्य : हांडा /खोसला
- नशा न बेचने के लिए तस्करों को सद्धबुद्घि प्रदान करे परमात्मा
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-फतेह अगेंस्ट क्राइम एंड ड्रग्स व यूथ कांग्रेस ने संयुक्त रुप से कैंडल मार्च का आयोजन कर पंजाब में नशे का सेवन कर मौत के आगोश में गए सैंकड़ों पंजाबी युवकों की आतिम्क शांति के लिए प्रार्थना की वहीं परम पिता परमात्मा से निवेदन किया कि वह बिक्रम मजीठीया जैसे नशा तस्करों को नशा न बेचने के लिए सद्धबुद्घि प्रदान करे। कैंडल मार्च सिविल लाइन्ज स्थित पैवेलियन माल से आरम्भ होकर स्थानीय फव्वारा चौंक में संपन हुआ। योगेश हांडा व विशाल खोसला ने पंजाब में बहते नशे के छठे दरिया में डूब कर बर्बाद होती युवा पीढ़ी को बचाने का आहवान करते हुए कहा कि अगर हम नशे की गर्त में डूबे अपने सैकड़ो बच्चों को मौत के मुंह में धकेल कर भी नशा तस्करी से जुड़े लोगो को आंखे मूंद कर सता की कमान सौंपते रहे तो हमारी भावी पीढिय़ां अपने बड़़े-बुर्जुगो को माफ करना तो दूर हम पर विश्वास भी नहीं करेंगी। उन्होने पंजाब में सरगर्म राजनितिक दलों को सुचेत करते हुए कहा कि अब पंजाब की जनता नशा तस्करो से रिश्ते रखने वाले राजनितिज्ञों को बाहर रास्ता दिखा साफ सुथरी छवि लोगो वालो को सता सौंपेगी। पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठीया पर दर्ज नशा तस्करों की मदद करने व उनसे फंडिग लेने के आरोपो पर योगेश हांडा ने कहा कि मजीठीया पर पूर्व समय में गिरफ्तार हुए नशा तस्करों के बयानों पर दर्ज हुए मामले से बौखलाहट में आकर अकाली दल सडक़ों पर उतर कर विरोध जताकर अपने नेता को बचाने के प्रयत्न कर रहा है। अकाली नेताओ को खौफ है कि कहीं मजीठीया गिरफ्तारी के बाद उनके नाम भी नशा तस्करी में शामिल होने के नाम ही न उजागर न कर दें। उन्होने कहा कि मजीठीया की नशा तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद पंजाब में अकाली दल का राजनितिक सूर्य अस्त हो जाएगा। इस अवसर पर चेतन थापर,चैरी आहलूवालिया,मनराज ठुकराल,अवि मल्हौत्रा,गोपी बैंस,अकाश तिवारी,प्रशांत मंूग काली,गगन कपीला,सोमा सिंह,इन्द्र संधू,सचिन शर्मा,दीपाशू शर्मा,साहिल कालिया,सोनू कुमार,भारु घई, गुरजीत सिंह,नवनीत सिंह, बब्लू कुमार, गौतम यादव, गगन तलवंडी, काली, गोपी ग्रेवाल,सोनू ग्रेवाल, राजू तरगौत्रा, हैप्पी राहत, पारस खन्ना,शिवम मल्हौत्रा, नितिश मल्हौत्रा,मिलन सूद व अन्य भी उपस्थित थे ।