Thursday, May 15

पंजाब सरकार को बदला लेने की नीति को छोड़ कर पंजाब के कल्याण और कानून के शासन की बात करनी चाहिए थी

  • बिक्रम सिंह मजीठिया पर मामला दर्ज करना बड़ी भूल

लुधियाना (अरुण जैन,राजीव) शिरोमणि अकाली दल और हरभजन सिंह डांग, गुरदीप सिंह गोशा, मनप्रीत सिंह मन्ना, आकाशदीप बटल के नेतृत्व में युवा अकाली दल ने जगराओं ब्रिज पर एक बड़ा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बाबा अजीत सिंह विधायक मनप्रीत सिंह अयाली, प्रितपाल सिंह पाली, दर्शन सिंह शिवालिक, विजय दानव, बीबी देओल कौर, आरडी शर्मा, हरीश राय ढांडा, रणजीत सिंह ढिल्लों, कुलदीप खालसा, सिमरन ढिल्लों, राखविंदर गाबिया, गुरिंदर पाल सिंह पप्पू आदि ने बोलते कहा की कांग्रेस सरकार ने फिर से पंजाब में जहर घोलने की कोशिश की है परिणाम बहुत गंभीर होंगे। पंजाब को फिर से आग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर हरभजन सिंह डांग, गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि यदि कांग्रेस ने पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान दिया होता तो यह नहीं होता पंजाब में बम विस्फोट हुए यह निंदनयोग है उन्होंने कांग्रेस की भूमिका की जांच की भी मांग की बिक्रम सिंह मजीठिया और झूठा मामला दर्ज कराने वाले अधिकारी व नेता को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. शिरोमणि अकाली दल बिक्रम सिंह मजीठिया के हमेशा संग है वह हमेशा पंजाब के मुद्दो की बात करते है लोगो के भले की बात करते है उनकी लोकप्रियता से घबरा कर उनपे गलत मामला दर्ज किया है आने वाले दिनों में अगर कांग्रेस सरकार ने यह मामला रद ना किया तो अकाली दल प्रदर्शन तेज करेगी अकाली दल का हर वर्कर जेल जाने को भी तियार रहेगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com