Sunday, May 11

लुधियाना आस अहसास संस्था ने स्लम एरिया में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया

लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-लुधियाना आस अहसास संस्था ने स्लम एरिया में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया है।संस्था ने आरबी सरोज खान डांस अकादमी और सुमन राज के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें जरूरतमंद बच्चों ने डांस कर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम में 50 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इनमें 14 बच्चे स्लम एरिया के रहने वाले थे। आरबी सरोज खान अकादमी के कोरियोग्राफर और आस अहसास संस्था ने इन बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया है ताकि वह अपनी प्रतिभा को बेहतर तरीके से प्रदर्शित कर पाएं । संस्था की ओर से सभी 14 बच्चों को स्वेटर और जूते भी दिए गए। एक बच्चे को साइकिल देकर भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आस अहसास संस्था की रूचि कौर बावा, भावना गुप्ता, जिनी सिंह, अमिति बख्शी, परविंदर और सिप्पी भसीन आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com