
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू आज कैबिनेट मंत्री और विधायक होने का दायित्त्व पूरी निष्ठा से निभा रहे है हल्का वेस्ट का आधुनिकरण और विकास आज इसका सजीव प्रमाण है उक्त शब्द वार्ड नम्बर 80 के प्रधान प्रिंस अरोड़ा ने प्रेस वार्ता दौरान कहे।प्रिंस अरोड़ा ने कहा कि हल्का वेस्ट में समय समय पर लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई कोविड के कैम्प्स लगातार हल्के में चल रहे है इसके अतिरिक्त खुद मंत्री साहब जनता से सीधे संपर्क बनाए हुए है और उनकी जरूरत अनुसार हल्के में विकास कार्य किये जा रहे है ।उन्होंने कहा कि हल्के के सभी कांग्रेसी पार्षदों को हर वार्ड का आधुनिकरण करने को कहा गया है और वार्ड में जनता को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है क्योंकि कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू का एक ही उद्देश्य है जनता की सेवा और वह अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभा रहे और आज पूरे जिले में जनता कैबिनेट मंत्री जी का दिल से सम्मान करती है।प्रिंस अरोड़ा ने कहा कि वार्ड नम्बर 80 में वह पार्षद महाराज सिंह राजी के दिशानिर्देशानुसार विकास कार्य कर रहे है और जमीनी स्तर पर जनता के साथ सीधे संपर्क बनाए हुए है और उनकी हर समस्या को पहल के आधार पर हल किया जा रहा है उन्होंने कहा कि 2022 में पूरे वार्ड की जनता पूर्ण बहुमत से भारत भूषण आशू को दोबारा विधानसभा में लेकर आएगी और हल्के में सबसे ज्यादा वोट भी कांग्रेस को ही प्राप्त होंगे।