Friday, May 9

बजाज परिवार ने अम्बेडकर भवन नजदीक जालंधर बाई पास में करवाया गया माँ भगवती जागरण

  • धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान

लुधियाना( रिशव, गुलशन) बजाज परिवार ने माँ भगवती जागरण जालंधर बाए पास चौंक अंबेडकर भवन में करवाया मगत मंगा राखी दीपक जिमी राजन मुस्कान रिहान बजाज ने पूजन करवाया सरोज रानी अशोक सुमित पूनम हीना हंस राज पिंकी केतन मन्नत पोपली ने मस्तक झुकाया समाज सेवक रमनजीत लाली ने परिवार को बधाई दी प्रवीण डग महेश दत शर्मा विशेष तौर पर पहुंचे धार्मिक गायक कुमार संजीव ने मां का गुणगान किया ,,,, मां की धुन में रहता हु,,,,,तेरा किसने किया श्रृंगार माता,,,,,शुक्र गुजारा तेरा,,,,तुम त्रिलोकी हो ,,,भजन पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी परिवार ने मां की आरती कर कंजक पूजन किया और प्रशाद बांटा

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com