- ब्रहमलीन स्वामी शंकराचार्य माधवाश्रम जी की याद में आयोजित होगा खूनदान कैंप
लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – दंडी स्वामी गौलोक गौधाम शाखा-2 की तरफ से 26 दिंसबर को आयोजित होने वाले खूनदान कैंप में सैंकड़ो वकील खूनदान करेंगे। स्वामी देवव्रत जी महाराज जी की अध्यक्षता में आयोजित कैंप ब्रहमलीन ज्योतिष्पीठाश्वर जगदगुरु स्वामी शंकराचार्य माधवाश्रम जी महाराज की याद को सर्मपित होगा। उपरोक्त जानकारी जिला बार संघ कार्यलय में विशाल गोसाई,डा गुरविन्द्र व एडवोकेट अमनदीप भनोट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट सर्वश्री नवल किशोर छिब्बर, राकेश अग्रवाल, रजनीश महाजन, मोहित सूद, रीमा गर्ग, हर्षदीप कौर, गुरशरण कौर, अमन, पाली, संजीव सचदेवा, शाम लाल छाबड़ा, विजय जुनेजा ने बैठक में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। ट्रस्टी सुधीर शर्मा, जतिन्द्र गुजराती व अनिल शर्मा ने कहा खूनदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हर नागरिक समय-समय पर स्वेच्छा से खूनदान करके अनमोल मानवीय जिंदगीयां बचाने के लिए योगदान देकर समाज के प्रति अपना दायित्व निभाए। गौशाला के ट्रस्टी अविनाश गुप्ता, रमेश गर्ग,दीपाली बस्सी, मानिक बस्सी, गिरिश गुप्ता ने बताया कि स्वामी देवव्रत जी महाराज खून दान करने वाली शख्शियतों को प्रंशसा पत्र भेंट कर सम्मानित करेंगे। एडवोकेट संजीव सचदेवा ने स्वामी देवव्रत जी महाराज जी की तरफ भेजे लिखित संदेश को पढ़ कर सुनाते हुए कहा कि आप की तरफ से दान स्वरुप दिए किए गए खून की एक-एक बूंद जरुरत के समय मानवता की भलाई के लिए वरदान साबित होगी। डा गुरविन्द,विशाल गोसाई व एडवोकेट अमनदीप भनोट ने बैठक में पधारे वकीलों का आभार व्यक्त किया।