- मन्दिर तोड़ने,गौमाता की हत्या व् श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी पंजाब में शांति बिगाड़ने का प्रयास-चन्द्रकान्त चड्ढा
- कहा,बेअदबी के आरोपियों को सजा देने की बजाय साजिशकर्ताओं को बेनकाब करने में मदद करे श्रद्धालु
लुधियाना (विशाल, रिशव )- शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा जी के दिशा निर्देशों पर पंजाब के राज्य स्तरीय वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गई बैठक में पार्टी के सीनियर उप प्रमुख रोहित मैंगी(गुरदासपुर),सरपरस्त अमर टक्कर,पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,ट्रांसपोर्ट विंग प्रमुख मनोज टिंकू,प्रदेश उपाध्यक्ष मनी शेरा,युवा सेना के महासचिव गौतम सूद (लुधियाना),प्रेस सचिव पंजाब कमल सरोज(फगवाड़ा),लीगल एडवाइजर पंजाब एडवोकेट दविंदर राजपूत(पटियाला) व् संगठन मंत्री पंजाब रामपाल शर्मा (होशियारपुर) शामिल हुए।बैठक के दौरान शिव सेना के सभी वरिष्ठ नेताओं ने पंजाब में हो रही धार्मिक बेअदबी पर गहन चिंता व्यक्त की है।बैठक में सम्बोधित करते हुए पार्टी प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि पंजाब में लगातार पहले सनातन धर्म के मंदिरों में देवी देवताओं की मूर्तियां खंडित हुई,गौमाता की हत्या की गई व् अब श्री हरिमन्दिर दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी व् कपूरथला में गुरुद्वारा साहिब में दाखिल होकर बेअदबी होने के बाद एक बात तो साफ जाहिर हो चुकी है कि इन सभी शर्मनाक घटनाओं के पीछे किसी बड़ी साजिश के तहत पंजाब में अमन शांति बिगाड़ने के प्रयास में जुटे असामाजिक तत्वों का हाथ है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि शिव सेना बाला साहेब ठाकरे इन तमाम शर्मनाक कृत्यों की कड़ें शब्दों में निंदा करती है साथ ही श्रदालुओं से विनती करती है कि ऐसे शर्मनाक कृत्यों को अंजाम देने वाले आरोपियों को मौके पर सजा देने की बजाय इन्हें कानून के मुताबिक गिरफ्तार करवाकर इन सभी शर्मनाक घटनाओं के पीछे के मुख्य साजिशकर्ताओं को पकड़वाने में सरकार व प्रशासन की मदद की जाए तांकि जनता के सामने सच लाया जा सके क्योंकि इन सभी शर्मनाक असहनीय घटनाओं से भाईचारक साँझ को चोटिल करने का प्रयास किया गया है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि शिव सेना बाला साहेब ठाकरे पंजाब के सभी धार्मिक शख्सियतों से अपील करती है कि एक सांझे मंच पर एकत्रित होकर धार्मिक बेअदबी को रोकने हेतु ठोस यत्न किया जाए साथ ही ऐसे कृत्यों को अंजाम दे रहे आरोपियों की गहनता से जांच करवाने के लिए उन्हें सजा देने की बजाय गिरफ्तार करवा कर धार्मिक बेअदबी करवाने के पीछे के साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाए तांकि राज्य में अमन व् शांति इसी प्रकार बहाल रह सके।वहीं चड्ढा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी,उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा व् पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय से आग्रह करते हुए कहा कि पंजाब में धार्मिक बेअदबी कर शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने के पीछे की साजिशों पर सख्ती से पूर्ण नकेल कसी जाए।