Saturday, May 10

सुरिन्द्र कल्याण बने सफाई आयोग पंजाब सरकार के वाइस चेयरमैन नियुक्त

  • कल्याण ने जताया मुख्यमंत्री चन्नी, कैबिनट मंत्री आशू व वेरका सहित सांसद बिट्टू का आभार

लुधियाना (संजय मिका,विशाल) पंजाब सरकार ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुरिन्द्र कल्याण को सफाई आयोग पंजाब सरकार का वाइस चेयरमैन नियुक्त करने से वाल्मीकि समाज सहित अन्य दलित समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। सुरिन्द्र कल्याण ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी,कैबिनट मंत्री भारत भूषण आशू, कैबिनट मंत्री डा.राज कुमार वेरका, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सहित प्रदेश स्तरीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की तरफ से उन्हें राज्य सफाई आयोग के वाइस चेयरमैन पद की सौंपी गई जिम्मेंदारी निभाते हुए सफाई सेवकों के उत्थान के प्रयत्न करेंगे। वहीं जमीनी स्तर पर सफाई कर्मचारियो के हो रहे शोषण को बंद करवा कर उन्हें मान-सम्मान दिलवाएंगे। वर्णनीय है कि कल्याण इससे पूर्व भी एस.सी आयोग भारत सरकार का पंजाब राज्य को-आर्डीनेटर, सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की निगरानी कमेटी का मैंबर,रेलवे बोर्ड भारत सरकार का मैंबर,भगवान वाल्मीकि तीर्थ श्राइन बोर्ड का मैंबर, डी.आर.ओ उतराखंड कांग्रेस पार्टी, जयपुर राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के आब्र्जवर सहित अन्य पदों पर सफलता पूर्वक जिम्मेंदारियां निभा चुके हैं। वहीं पिछले लंबे समय से भारतीय वाल्मीकि सेवा दल (भावासद) के मुख्य राष्ट्रीय संचालक के तौर पर भी समाजिक व धार्मिक सेवाएं उपलब्ध करवा कर जन सेवा कर रहे हैं। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com