Saturday, May 10

विधानसभा उतरी के 16 वार्डो में महिलाओ को एक हजार रुपये प्रतिमाह गारंटी के आप ने एक हफ्ते में भरे 15 हजार फार्म

  • मजीठीया पर ड्रगस मामले में दर्ज एफआईआर कांग्रेस-अकाली फिक्स मैच का हिस्सा : बग्गा

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-  आम आदमी पार्टी के विधानसभा उतरी के 16 वार्डो में प्रतिदिन आयोजित कैंपो में अब तक एक हजार रुपये प्रतिमाह गांरटी के 15 हजार से ज्यादा महिलाओं के गांरटी के फार्म भरे जा चुके हैं। उपरोक्त जानकारी विधानसभा उतरी से आप के उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा ने वार्ड-88 में आयोजित गारंटी फार्म कैंप में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। बग्गा ने विधानसभा उतरी में महिला शक्ति के मिल रहे जनसर्मथन से उत्साहित होकर कहा कि आगामी चुनाव में महिला शक्ति सारथी बन कर आम आदमी पार्टी के जीत की तरफ बढ़ते राजनितिक जहाज को पार लगा कर पंजाब में सता की कमान सौपेंगी। बहुचर्चित ड्रगस मामले में पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठीया पर कांग्रेस सरकार की तरफ से दर्ज किए गए मामले को चुनाव की पूर्व संध्या पर अकाली दल व कांग्रेस का फिक्स मैच बताते हुए कहा कि बारी-बारी सता सुख हासिल करने वाले लोग सता के आखरी वर्ष में दूसरी पार्टी को लाभ पंहुचाने के लिए हर बार ऐसा ही खेल खेलते हैं कि पंजाब की सहानुभूति के तौर पर खुद ही विपक्ष में बैठे को लोगो को सता सौंप दे। वर्ष-2002 में पंजाब सतासीन हुए अकाली दल ने चुनाव नजदीक देख कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर सिटी सैंटर घोटाले में मामले दर्ज करवा सहानुभूति के लहर पैदा कर अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस को 2007 के चुनाव में सतासीन होने में मदद की। इस दौरान कैप्टन अमरेन्द्र ने बादल पिता-पुत्र पर आय से ज्यादा संपति एकित्रत करने के मामले दर्ज कर सलाखों के पीछे पंहुचाया तो सहानुभूति दिखा पंजाब की जनता ने दो बार 2007 व 2012 के चुनाव मेंं अकाली दल को सता सौंप दी। 10 वर्ष के शासनकाल में कैप्टन पिता पुत्र पर अनके आरोप लगा कर मामले दर्ज किए तो  2017 में कांग्रेस फिर से सतासीन हो गई। अब 2022 में कांग्रेस की बारी है अकाली को सता सौंपने की तो चुनाव से दो महीने पहले कांग्रेस ने मजीठीया पर पर्चे दर्ज कर जनता की सहानुभूति हासिल करने के मजीठीया की गिरफ्तारी करके अकाली दल को मौका प्रदान करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान वार्ड-88 के आप नेताओं दशमेश सिंह, अमन सगगू व गुलशन कुमार ने कहा कि विधानसभा उतरी की जनता ने आप उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा को जिताने का मन बना लिया है।—————-

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com