Friday, May 9

ब्लड सेवा टीम व लुधियाना यूथ फेडरेशन ने शहीदी पर्व को समर्पित शिविर में 124 लोगो ने किया रक्तदान

लुधियाना (संजय मिका, राजीव )- लुधियाना यूथ फेडरेशन व ब्लड सेवा टीम की ओर से हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी व चारो साहिबजादी के शहीदी पर्व पर रक्त दान कैंप का आयोजन गुरुद्वारा गुरुद्वारा गऊ घाट पहली पातशाही में किया गया। जिसमें 124 लोगों ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपना फर्ज निभाया। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुरिंदर डाबर, सीनियर डिप्टी मेयर श्याम सुंदर मल्होत्रा, मानिक डाबर, आम आदमी पार्टी से दलजीत सिंह ग्रेवाल, अकाली नेता आरडी शर्मा, बलजीत छतवाल, रोमी बोहरा,मनप्रीत सिंह मन्ना, पंडित अजय वशिष्ट, गोल्डी सभ्रवाल, राकेश कपूर ,राज वर्मा, रोशन लाल शर्मा, अविनाश सिक्का, अमनजोत सिंह, सिमरन ओबरॉय, जितेंद्र सलूजा, सागर चोपड़ा, जतिन विजन, राकेश कुमार, जगमोहन सिंह मिटा,पंडित विजय शर्मा, आदि ने भाग लेकर रक्तदानियो का हौसला बढ़ाया। रक्तदान कैंप मे गुरुद्वारा गऊ घाट के मुख्य ग्रंथि ज्ञानी सुरजीत सिंह रक्तदानियों को इस महान कार्य हेतु आशिर्वाद देने के लिए पधारे।इस मौके विधायक सुरिंदर डाबर ने कहा कि रक्तदान महादान है।इससे आप किसी की जिंदगी भी बचा सकते है।राजू बोहरा ने कहा कि शहीदी पर्व को समर्पित इस कैंप का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो की व जरूरतमंद लोगो की मदद करना है। उन्होंने इस रक्तदान कैंप में सहयोग करने के लिए नीरज लुधियाना ग्रुप का विशेष आभार व्यक्त किया।इस मौके कमलप्रीत सिंह बंटी,अवतार सिंह अटवाना,अमित दुग्गल, कनवर पाल सिंह, रमनदीप खुराना, विकास बजाज, दीपक बजाज, दुष्यंत कोड़ा, डॉ अश्विनी, राममूर्ति, गोल्डी ओबेरॉय, मोनू कपूर, एनी राजपूत, सनी बेदी, नमन बंसल, नितिन बंसल, मनी दुआ, सागर शर्मा, शुभम वर्मा, शिवम कपूर, राजेश कत्याल,तुषार अरोड़ा आदि ने विशेष योगदान दिया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com