लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- भारत को नौवें वर्ल्ड पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पिछले सप्ताह सिल्वर पदक दिलाने वाले चनदीप सिंह का सोमवार लुधियाना के सराभा नगर स्थित गार्डन ग्रिल रेस्तरां में पहुंचने पर स्वागत किया गया। वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन तर्की के इस्तानबुल में किया गया। गार्डन ग्रिल के हरजिदर सिंह कुकरेजा ने चनदीप सिंह के रेस्तरां पहुंचने पर स्वागत किया और ताइक्वांडो थीम पर तैयार केक काटा गया।चनदीप ने कहा कि उसका लक्ष्य अब साल 2022 में होने वाले पैरालंपिक के लिए भारत को गोल्ड मेडल दिलाने का है। जम्मू-कश्मीर के चनदीप ने कहा कि शहर आ उन्हें काफी सम्मान मिला है। चनदीप स्विमिग और स्केटिग में भी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल्स हासिल कर चुका है, लेकिन साल 2018 में उसने ताइक्वांडो का चुना और वर्ल्ड पैरा ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अब भारत को पदक दिलाया है। उसने कहा कि जिस तरह अन्य खेलों क्रिकेट, हाकी में खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से मदद मिलती है वैसे ही हर एथलीट को सरकार की तरफ से कुछ न कुछ सहायता मिलनी चाहिए, इससे उनका हौसला बढ़ेगा।हरजिदर सिंह कुकरेजा ने कहा कि युवाओं को चनदीप के जीवन से काफी प्रेरणा मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अकसर देखा जाता है कि छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर हर कोई बैठ जाता है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने भी मुख्यमंत्री से अपील की है कि चनदीप की मदद की जाए।
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ