लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- हिंदू समाज को अनदेखा किया जाना नहीं किया जाएगा बर्दाश्त हिंदू देवी देवताओं का अपमान वह गौ हत्या किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं यह रोज शिव सेना हिंदुस्तान द्वारा विशाल हिंदू जन जागरण रैली निकाले जाने के दौरान निकल कर सामने आया जोकि शिव सेना हिंदुस्तान द्वारा हिंदू समाज के प्रमुख मांगों को लेकर पूरे पंजाब में विशाल हिंदू जन जागरण रेलिया करवाई जा रही है. जिसमें लुधियाना तीन नंबर डिवीजन से विशाल जन जागरण रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों शिवसैनिक नारे लगाते हुए शामिल हुए चौड़ा बाजार गिरजाघर घंटाघर चौक होते रेखी चौक में जाकर संपन्न हुई.जिसकी अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख श्री हिंदू समाज को अनदेखा किया जाना नहीं किया जाएगा बर्दाश्त हिंदू देवी देवताओं का अपमान वह गौ हत्या किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं जी कर रहे थे.उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब व राजस्थान कृष्ण शर्मा कार्यकारी पंजाब प्रमुख संजीव देम जिला प्रमुख देवेंद्र भगरिया युवा पंजाब प्रमुख जसवीर राजू मजदूर सेना के पूर्व पंजाब प्रमुख नरेंद्र भारद्वाज व्यापार सेना के जिला प्रमुख गगन गगन मौजूद थे. इस अवसर पर संबोधन के दौरान रोष व्यक्त करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख श्री पवन गुप्ता जी ने सभी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिंदू समाज को अनदेखा किया जाना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं आंतकवाद पीड़ित हिंदुओं के लिए 781 करोड़ का मुआवजा देने के प्रति गंभीरता का न होना हिंदू समाज के साथ सौतेला व्यवहार है और वही पंजाब में हिंदू मंदिर तोड़े जाना देवी देवताओं का अपमान और उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई ना होना और जगह-जगह गौ हत्या होना और हत्यारों का ना पकड़ा जाना यह भी हिंदू समाजके लिए रोष का बड़ा कारण है क्योंकि 2006 में पार्टी के आंदोलन के कारण मौजूदा कैप्टन सरकार ने आतंकवाद पीड़ित हिंदुओं के लिए 781 करोड का मुहावरा तो कैबिनेट में पास कर दिया था जो कि अभी तक किसी भी पार्टी द्वारा सरकारे आने के बावजूद दिया नहीं गया जिससे कि हिंदू समाज खुद को ठगा सा महसूस करता है. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब कृष्ण शर्मा, कार्यकारी पंजाब प्रमुख संजीव देम वह देवेंद्र भदौरिया ने संयुक्त रूप से कहा कि इन मांगों सहित हिंदू मंदिर एक्ट को लेकर पूरे समाज को जागरूक करने के लिए वह सरकार को इसकी तरफ ध्यान दिलवाने के लिए यह जन जागरण रैलीआ की जा रही है उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साहब आप सभी वर्गों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं और घोषणाएं भी कर रहे हैं वही हिंदू समाज भी आपसे अपेक्षा करता है कि आप उनकी मांगे भी प्रमुख रूप से पूरी करें ताकि हिंदू समाज को खुद के साथ सौतेला व्यवहार किया जाना ना लगे, इस अवसर पर युवा प्रमुख जसवीर राजू नरेंद्र भारद्वाज व गगन गगी ने 781 करोड़ का मुआवजा हिंदू मंदिर एक्ट और गौ हत्या पर पूर्ण पाबंदी लगाने की मांग करते हुए गौ हत्यारों को फांसी देने की सजा के प्रावधान की मांग की। इस अवसर पर हिंदू जन जागरण जिन बाजारों में से गुजरी वहां पर हिंदू समाज के व्यापारियों की भीड़ में बड़ी संख्या में फूल बरसा करके इस हिंदू जन जागरण रैली को अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन गुप्ता जी एवं श्री कृष्ण शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री और श्री संजीव देव जी पंजाब प्रधान का जोरदार स्वागत किया गया। जिस प्रकार लुधियाना के व्यस्त बाजारों में आम दुकानदारों ने व्यापारियों ने रैली में शामिल नेताओं का स्वागत किया और मांगों का समर्थन किया। उससे साफ प्रतीत हो रहा था कि आम हिंदू जनमानस में पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जी द्वारा अभी तक पंजाब के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के मांगे ना माने जाने पर काफी गुस्सा व्याप्त है । इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रमुख युवा सेना प्रिंस गोलू कुमार, जगजीत सिंह, राजू दानव ,गगनदीप सिंह, जसवीर सिंह, जगजीत सिंह ,राजन विकी जोहर ,भूपेंद्र सिंह, मजदूर से श्रवण कुमार, राजीव मुनमुन ,राकेश कुमार, अजीत सिंह, संदीप सहित सैकड़ों शिवसैनिक मौजूद थे
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ