Thursday, March 13

श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज , लुधियाना के छात्रों ने पंजाब यूनिवर्सिटी के 62वें इंटर-जोनल

लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- यूथ फेस्टिवल 2021 में किया शानदार प्रदर्शन श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज, लुधियाना के छात्रों ने ए.एस. कॉलेज, खन्ना में पंजाब यूनिवर्सिटी के 62 वें इंटर-जोनल यूथ फेस्टिवल 2021में कला और शिल्प और रंगमंच से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 11 पुरस्कार प्राप्त किए । । उक्त उत्सव में भाग लेने वाले 200 कालेजों के बीच श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज के छात्रों ने इंटर-जोनल यूथ फेस्टिवल में शानदार प्रदर्शन कर विभिन्न स्थान प्राप्त कर कॉलेज की गरिमा को चार चाँद लगा दिए । इस तरह की सफलता प्राप्त करने में श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज के टीचर्स की अपार मेहनत रही। विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार निम्नानुसार प्राप्त हुए: कॉलेज मैनेजिंग समिति के प्रधान श्री अशोक जैन , जनरल सेक्रटरी श्री नरिंदर जैन, एडमिन सेक्रटरी श्री अविनाश जैन , मैनेजर श्री ललित जैन, श्री राजेश जैन (राजा), कोऑर्डिनेटर श्री एच्. आर . सैनी एवं प्रिंसिपल डॉ संदीप कुमार ने इस उपलब्धि के लिए स्टाफ एवं विजेताओं को मुबारकबाद दी एवं विद्यार्थीओ के शानदार परिणाम के लिए शिक्षकों के प्रयासों की सरहाना की और कहा की इस तरह की उपलब्धि ने कॉलेज की गरिमा को बड़ा दिया है I उन्होने विद्यार्थीओ के उज्वल भविष्य की भी कामना की

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com