- 51 नव जन्मी बच्चीयों को होगा 11 जनवरी को विशेष सम्मान
लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना मालवा सभ्याचारक पंजाब की मीटिंग चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा,महिला विंग की प्रधान बीबी बरजिंदर कौर पार्षद व चेयरपर्सन महिला विंग गुरप्रीत कौर सिदू की प्रधानगी में हुई।मीटिंग की शुरूआत में श्री हरिमन्दिर साहिब में घटी घटना की निंदा करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। इस अवसर पर मंच के मुख्य संरक्षण स्वर्गीय सुरिंदर सिंह कूनर को 2 मिन्ट का मोन धारण करके श्रद्वाजलि भेंट की गई। बावा,बरजिंदर व सिदू ने जानकारी देते हुए बताया कि धीआं का 28वां लोहड़ी मेला 11 जनवरी को सिमरन पैलेस में होगा और 9 जनवरी को भ्रुण हत्या,नशें,ट्रैफिक संबधी सैमीनार किया जाए। उन्होंने बताया कि 51नव जन्मी बच्चीयों,जिनका जन्म 2020 में हुआ। उनको शगुन,सूट,खिलौने व मिठाई आदि भेंट की जाएगी। जब कि 7 शख्सियतोंं को गोल्ड मैडल पहना कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिमलापुरी की ढाई वर्ष की बेटी दिलरोज ,जिसका मर्डर किया गया था,उनकी याद को मेला सर्मपित होगा। उन्होंने कहा कि धीआं का लोहड़ी मेला लडक़ी व लडक़े के जन्म समय पाए जाने वाले भेदभाव को खत्म करने का एक प्रयास है। इस अवसर पर मंच की उप चेयरपर्सन दविंदर बसंत,महासचिव मनजीत कौर,प्रंबधकी सचिव जसप्रीत सिंह व सचिव मंच हरभजन लोहरा,सुखविंदर बावा,सचिव बीबी गुरमीत कौर,महासचिव रेशम सिंह सगू,भगत धन्ना जी सभा के प्रधान बादल सिंह सिदू,मनी खीवा,महिला नेता रिंपी,गुरजीत कौर,सिमरन कौर,गुरमीत सिंह दोलों सरपंच,सन्नी खीवा व पवन शर्मा आदि उपस्थित थें। फोटो पत्रकारो से बातचीत करते हुए बावा,बरजिंदर व गुरप्रीत सिदू।