Saturday, July 19

लुधियाना जालंधर बाईपास चौंक के समीप नवनिर्मित अंबेदकर भवन के उदघाटन समारोह में डा.अंबेदकर एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक हंस के नेतृत्व में एक हजार से ज्यादा महिलाओं व सैकड़ों युवाओं के काफिले ने समारोह स्थल पर विधायक राकेश पांडे की बल्ले-बल्ले करवाई।

लुधियाना (विशाल, मदनलाल गुगलानी)- जालंधर बाईपास चौंक के समीप नवनिर्मित अंबेदकर भवन के उदघाटन समारोह में डा.अंबेदकर एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक हंस के नेतृत्व में एक हजार से ज्यादा महिलाओं व  सैकड़ों युवाओं के काफिले ने समारोह स्थल पर विधायक राकेश पांडे की बल्ले-बल्ले करवाई। इससे पूर्व सलेम टाबरी स्थित ग्रैंड लुक पैलेस में महिला शक्ति के रुप में एकित्रत हुए सर्मथकों के साथ पैदल मार्च करते हुए अंबेदकर भवन की तरफ कूच किया। दीपक हंस ने अंबेदकर भवन के उदघाटन समारोह में शामिल महिला व युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि अंबेदकर एकता मिशन में बतौर सदस्य शामिल महिला शक्ति के बलबूते ही वह (दीपक हंस) बाबा साहिब के अधूरे मिशन को पूरा करते हुए हर वर्ग से संबधित आर्थिक तौर पर पिछड़े वर्ग के उत्थान कार्यो में सफलता की तरफ कदम बढ़ा रहें हैं। डा.अंबेदकर एकता मिशन की सफलता की तरफ बढ़ते कदमों का श्रेय महिलाओं से मिले आर्शीवाद व सहयोग को देते हुए उन्होने कहा कि युवा वर्ग का अहम योगदान व बुर्जुगो का मार्गदर्शन भी सोने पे सुहागे का कार्य कर रहा है। विधायक राकेश पांडे के नेतृत्व में सरकारी खर्च पर आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस नवनिर्मित अंबेदकर भवन के हुए लोकार्पण करने पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का आभार व्यक्त करते हुए दीपक हंस ने कहा कि इस भवन के निर्माण से मध्यमवर्गीय व गरीब वर्ग से संबधित लोगो को अपने पारिवारिक व सामाजिक कार्यक्रम नाम मात्र खर्च में आयोजित करने में मदद मिलेगी। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर अंबेदकर भवन के प्रंबधो को सुचारु रुप से चलाने के पारदर्शी नियमों के तहत कमेटी गठित करने का आग्रह करते हुए कहा कि कुछ लोग सरकारी खर्च पर बने भवन में खुद को सर्वे सर्वा बताकर प्रबंधों में दखलअंदाजी कर निजि तौर पर इसका राजनितिक लाभ लेने के लिए प्रयत्नशील हैं। जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है। इस अवसर पर पिन्नी हंस, विजय हंस काली, विक्रांत सिद्धू, निशांत भंगानिया, राज गिल, बौबी गिल, दीपा बतरा, तेजपाल सिंह, एच पी सिंह, सुखविन्द्र सिद्धू, सूद अंकल, एडवोकेट अनमोल, एडवोकेट दीपक भूंबक, एडवोकेट दीपक अटवाल, हरीश अटवाल, विजय मट्टू, प्यारे लाल, सन्नी, समारटी, बाबू सिंह, नवी सिंह, सन्नी हंस, अनिल घई, सुनील मूंग, राजीव सिद्धू, गौतम नाहर, हरिकृष्ण मामू, आशा, किरणा, बाबू, राखा हंस, हरप्रीत,सुखविन्द्र कौर, नंदू, सीमा, कविता, सतवंत कौर, निशा, सपना, ऊषा, पिंकी, रेनू, मोंटी, हैप्पी, सहेल भूंबक एडवोकेट जिम्ी, कर्ण कलेर, संजना भंगाििनया, प्रदीप शर्मा, अशोक, सुशील रती लाला, लव गिल, सोनी सिद्ध, दक्ष हंस,गौरव चाना,गौरव अटवाल व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com