Saturday, May 10

एन.जी.ओ आस एहसास ने महिला जेल में बच्चों को खिलौने, साइकिलें व स्टेशनरी का सामान दिया

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना की एन.जी.ओ आस अहसास के सदस्यों ने ताजपुर रोड की महिला जेल में कैदी व हवालाती महिलाओं के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए खिलौने, साइकिलें व स्टेशनरी का सामान सी.जे.एम.  पी.एस. कालेका की देख-रेख में भेंट किया।इस अवसर पर लुधियाना  के.सी.डब्ल्यू.सी. की सदस्य रुचि कौर बावा, भावना गुप्ता, अंजू, कविता गोयल, ऐश्वर्या मौदगिल ने कहा कि बच्चों के पालन-पोषण व उनके विकास के लिए यह सामान दिया गया है ताकि वे शारीरिक तौर पर तंदरुस्त रह सकें। इस मौके पर जेल सुपरिटेंडेंट राहुल राजा भी उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com