Friday, May 9

श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए केकेसी मजबूती से लड़ाई लड़ेगी: डॉ उदित राज

चंडीगढ़ /लुधियाना (संजय मिंका,दीपक )- आज चंडीगढ़ पहुंचने पर अंसगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज का पंजाब के वाईस चेयरमैन डॉ प्रदीप अग्रवाल व आशु राणा ने अपने साथियों के साथ स्वागत किया चंडीगढ़ के कांग्रेस भवन पर प्रेस वार्ता करते हुए डॉ उदित राज ने कहा की दिल्ली से DSIIDC के छटनी किए कर्मी भी पहुंचे हुए है साथ मे उदित राज ने केजरीवाल सरकार का खुलासा किया की किस तरह आप पार्टी के नेताओं ने दिल्ली की जनता से झूठ बोलकर सत्ता में आई थी
डॉ उदित राज ने कहा कि झूठे को जनता जल्दी विश्वास कर लेती है। मोदी जी के झूठ के बाद केजरीवाल दूसरे नंबर पर हैं और असंगठित कामगारों और कर्मचारियों के मुद्दों पर मीडिया से बात की। श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए केकेसी मजबूती से लड़ाई लड़ेगी इस अवसर पर इंटक के राष्ट्रीय सेक्टरी संजय गाबा, चेयरमैन मोहन सिंह,वाईस चेयरमैन डॉ.प्रदीप अग्रवाल, कॉर्डिनेटर आशु राणा,कामरेड चितरंजन, कामरेड प्रवासी नेता डॉ संजय सिंह,पूर्वंचल छठ पूजा समिति से बिपिन गुप्ता,बाबू राम,एन्टी करप्शन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह टाइगर, सोशल एक्टिवसिस्ट अनिता शर्मा, करण बेदी युवा समाज सेवक राज सिंह राजपूत,अमित दधीच,कमल आहूजा,नूर सिद्दकी,राहुल घई कांग्रेसी नेत्री शीला मसीह, रेहडी फड़ी के नेता टाइगर सिंह, सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर नितिन टंडन,बलजिंदर सिंह ,शमिंदर सिंह भुल्लर,युवा नेता नरेंद्र गांधी,विजय कपूर, सनी मसीह और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता के विचारों को सुना

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com