- लुधियाना में यारनेक्स और टैक्स-इंडिया एग्जीबिशन, जुटीं तमाम नामी कंपनियां
लुधियाना (संजय मिका )- कोरोना-संकट से उबरने के बाद इंडस्ट्रियल सिटी की अर्थव्यवस्था भी तेजी से पटरी पर लौट रही है। इसी कड़ी में अहम अध्याय शुक्रवार को तब जुड़ा, जब यहां जालंधर बाइपास के नजदीक दाना मंडी में भव्य यारनेक्स और टैक्स-इंडिया एग्जीबिशन शुरु हुई। नार्दन इंडिया की इस तीन दिवसीय सबसे बड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने किया।डीसी शर्मा ने विभिन्न स्टॉल पर जाकर गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए उनके उत्पादों के बारे में कंपनियों के प्रतिनिधियों से जानकारी हासिल की। साथ ही उम्मीद जताई कि यह प्रदर्शनी औद्योगिक नगरी की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने में अपना अहम योगदान देगी। यहां काबिलेजिक्र है कि इस महा-प्रदर्शनी में देशभर से करीब सौ प्रमुख कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। जिन पर फाइबर्स, यार्नस, अपैरल, फैब्रिक्स, ट्रिम्स एंड एंब्लिशमेंट्स से जुड़े उत्पाद शामिल हैं।एसएस टैक्सटाइल मीडिया के डायरेक्टर पी.कृष्णामूर्ति ने इस मौके पर बताया कि रविवार तक चलने वाली इस शानदार प्रदर्शनी में तमाम नामचीन कंपनियां अपने आधुनिक उत्पाद लेकर पहुंची हैं। इस बार यह प्रदर्शनी फैशन इंडस्ट्री को नई दिशा देने का काम करेगी। इसमें इनोवेशन, आइडियाज, फैशन एंड सोर्सिंग पर आधारित उत्पाद विजिटर्स को नई-नई जानकारियां हासिल कराने में मददगार साबित होंगे। विजिटर्स की दिलचस्पी को देखते हुए आसार लग रहे हैं कि आने वाले बाकी दो दिनों में यह प्रदर्शनी नए आयाम स्थापित करेगी। जिससे बाजार को भी मजबूती मिलेगी और इंडस्ट्रियलिस्ट्स का उत्साह बढ़ेगा।