- देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान;- कृष्ण शर्मा
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- हिंदू समाज की प्रमुख मांगों को लेकर शिव सेना हिंदुस्तान की तरफ से पूरे पंजाब में विशाल हिंदू जन जागरण रैलियां निकाली जा रही है जो कि पहले अमृतसर पटियाला बठिंडा में हो चुकी है उसी की कड़ी में दिन रविवार 19 दिसंबर को लुधियाना में विशाल हिंदू जन जागरण रैली की जाएगी जिसकी अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख श्री पवन गुप्ता जी करेंगे जिसमें बड़ी संख्या में शिवसैनिक शामिल होंगे यह जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वह प्रभारी पंजाब कृष्ण शर्मा कार्यकारी पंजाब प्रमुख संजीव देम ने कहा कि हिंदू समाज को लगातार इग्नोर किया जा रहा है मंदिरों का निशाना बनाते हुए धार्मिक मूर्तियों की तोड़फोड़ की जा रही है हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जा रहा है लगातार गौ हत्या हो रही है जिसे शिव सेना हिंदुस्तान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी शिव सेना हिंदुस्तान की प्रमुख मांगो जिसमें 35000 आंतकवाद पीड़ितों को 781 करोड का मुआवजा देने के लिए एसजीपीसी की तर्ज पर हिंदू मंदिर एक्ट लागू करवाने के लिए और गौ हत्या पूर्ण तौर पर बंद करवाने हेतु यह यह जन जागरण रैलीया की जा रही है जिसकी तैयारियों संबंधी आज बैठक की गई इसमें सभी शिव सैनिकों की अलग-अलग जिम्मेवारीया लगाई गई जिसमें जिला प्रमुख देवेंद्र भगरिया युवा इकाई के पंजाब प्रमुख जसवीर राजू मजदूर सेना के पूर्व चेयरमैन नरेंद्र भारद्वाज व्यापार सेना के जिला प्रमुख गगन गगी आदि नेता मौजूद थे.