Friday, May 9

अधिकारी छीनते है गरीब के मुंह से रोटी का निवाला, मुख्यमंत्री चन्नी सहानुभूति दिखा पक्के करते हैं वोट : बग्गा

लुधियाना (विशाल, रिशव )- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह के लुधियाना दौरे के दौरान पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देकर सलेम टाबरी के समीप पुराने जी.टी रोड पर लगने वाली रेहड़ी-फडिय़ों हटाकर दर्जनों गरीब परिवारों के बच्चों से मुंह का निवाला छीन लिया। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियो से रेहड़ी-फड़ी वालों को तंग परेशान न करने के आदेश देकर राजनितिक लाभ व वाहवाही लूटने के प्रयास किए। उपरोक्त आरोप आम आदमाी पार्टी के विधानसभा उतरी से उम्मीदवार चौधरी मदन लाल बग्गा ने वार्ड-84 के छावनी मोहल्ला में आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल की तरफ पंजाब की जनता की भलाई के लिए दी जा रही गांरटियों के फार्म भरने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए लगाए। बग्गा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान पूर्व नियोजित योजना के तहत पहले रेहडिय़ां-फडिय़ा चुकवाते हैं। और फिर उक्त लोगो की सहानुभूति हासिल करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को रेहड़ी-फड़ी वालों को तंग न करने के आदेश देकर राजनितिक लाभ लेने के प्रयत्न करते है। उन्होने राज्य की जनता को मुख्यमंत्री चन्नी की उक्त साजिश से सुचेत करते हुए कहा कि वह ऐसे राजनितिक दलों से सुचेत रहे जो कि वोट बटोरने के बाद गरीबों की तरफ मुडक़र भी नहीं देखते।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com