लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-पंजाब सरकार की ओर से लगाए गए पंजाब स्टेट प्रोफेशनल डेवलपमेंट टैक्स के चलते 2.50 लाख से ऊपर रिटर्न भरने वाले बिजनेस मैन, प्रोफेशनल, दुकानदार व आम पब्लिक को आ रही दिक्कत के हल को लुधियाना के चार्टेड अकाउंटेंटस ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की। सीएम व चार्टड अकाउंटेंटस के बीच ये मीटिंग लुधियाना नार्थ के विधायक राकेश पांडे़ की ओर से तय करवाई गई थी। इस बारे में अधिक जानकारी देते सीए विकास गोयल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से लगाए गए इस टैक्स के चलते आम लोगों को बेहद दिक्कतें आ रही है। जब 2.50 लाख से ऊपर की आमदन पर पब्लिक केंद्र को टैक्स भर रही है तो इस पर प्रोफेशनल टैक्स लगाया जाना ठीक नहीं। आज हमारी ओर से इसी इश्यू पर दो मैमोरेंडम सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दिया गया। जिनमें पहले मैमोरेंडम में सरकार से इस टैक्स को खत्म करने की मांग रखी गई है और दूसरे मैमोंरेंडम में सरकार की ओर से पब्लिक पर डाली गई पनैल्टी व ब्याज माफ करने की मांग की गई है। विकास गोयल ने बताया कि इससे बड़ी दिक्कत ये आ रही है कि ये सालाना प्रोफेशनल टैक्स 2400 रुपए है और इसको भरने के लिए आम लोगों से 1100 रुपए की फीस मांगी जाती है। वहीं इस टैक्स की अदायगी न करने वाले लोगों पर दस हजार पनैल्टी व ब्याज के डाल दिए गए हैं और इससे बड़ी दिक्कत लोगों को रिटर्न भरने में आ रही है। गौर हो कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी प्रोफेशनल टैक्स खत्म करने का एलान तो किया गया है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई नोटिफिकेश्न जारी नहीं हो पाई है। इस अवसर पर सीए दिनेश शर्मा, सीए समीर गुप्ता, सीए राकेश ग्रोवर, सीए सुरेश गाेयल व अन्य उपस्थित थे।
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ