- पंजाब सरकार द्वारा गांवों में लाल लकीर अंदर मालिकी के अधिकार एतिहासिक फैसला
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान व क्रांतिकारी नेता नवजोत सिंह सिदू की सच्चाई,स्पष्ट व दूर अंदेश सोच से तैयार किया 13सुत्रीय प्रोग्राम पंजाब की नुहार बदलेगा। यह दावा आज एक लिखित बयान में सीनियर कांग्रेसी नेता कृष्ण कुमार बावा चेयरमैन पीएसआईडीसी ने किया।बावा ने कहा कि पंजाब के हर वर्ग के लिए तैयार किया गया ब्लयू प्रिंट पंजाब के विकास पर अलग छाप छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि जरूरत है कांग्रेस की सैकूलर सोच पर पहरा देकर पंजाब की भाईचारक सांझ को मजबूत करते हुए पंजाब की आर्थिकता को मजबूत करे।बावा ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी यहां हर वर्ग के लोगों के लिए फैसले ले रहे है,वहीं हर एक को खुशीं प्रदान कर ने वाले है। उन्होंने कहा कि पंजाब के 12500 गांवों में रहने वाले लोगों को रजिस्ट्री के माध्यम से मालिकी के अधिकार देना एतिहासिक फैसला है। जिसके लिए लोग कांग्रेस पार्टी के हमेशा ही आभारी रहेगे।
Attachments