- वी.बी.एस. बिल्डर्स, फव्वारा चौक के समक्ष रथ को खूबसूरती से सजाने का काम चल रहा है
लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना इस्कॉन एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी की ओर से 19 दिसम्बर को विशाल रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। रथयात्रा की तैयारियों को लेकर रथ सेवक अपनी अपनी डयूटियों पर तैनात हैं और मंच लगाने वाले श्रद्धालुओं के साथ तालमेल में हैं। सैकड़ों मंचों से भगवान श्री कृष्ण व बलराम जी की आरतियों की जाएंगीं। वी.बी.एस. बिल्डर्स, फव्वारा चौक के समक्ष रथ को खूबसूरती से सजाने का काम चल रहा है। जिसकी सेवा नरेश शर्मा देवगण परिवार की ओर से निभाई जा रही है। आज संध्या फेरी प्राचीन संगला शिवाला से निकाली गई। जिसकी अध्यक्ष्ता संगला शिवाला के महंत नारायण दास पुरी, प्रवीण बांसल, महंत दिनेश पुरी, दीपक अग्रवाल दीपा, केवल कृष्ण अग्रवाल, नीरज वर्मा, सुरेश गर्ग जोनी, बिट्टू गुम्बर, राज वर्मा, विपन सूद काका ने की। इस अवसर पर महंत नारायण दास पुरी ने कहा कि श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा ने महानगर में श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ाई है व पूरे पंजाब सहित देश के कोने कोने से श्रद्धालु इस रथयात्रा में शामिल होते हैं। संध्या फेरी विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी, रास्ते में श्रद्धालुओं ने संध्या फेरी का स्वागत किया। प्रधान सतीश गुप्ता ने कहा कि पूरी रथयात्रा कमेटी श्रद्धालुओं को भगवान दर्शन करवाने के लिए अथक प्रयास कर रही है। संध्या फेरी का विश्राम श्री ज्ञान स्थल मंदिर में हुआ, जहां बिट्टू गुम्बर, संजीव सूद बांका, हनी वर्मा, नितिन गोयल, लोकेश सूद, मुकेश सूद, अशोक बांसल व सोनी वालिया ने श्री कृष्ण बलराम जी का भव्य व फूल वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर साक्षी गोपाल दास ने कहा कि इस्कॉन के संस्थापक आचार्य ए.सी. भक्ति वेदांत श्रील प्रभुपाद ने रथयात्राओं के माध्यम से हजारों लोगों का जीवन बदला। उन्होंने लोगों के हाथ में माला झोली पकड़ाई व व्याभिचारों से दूर रहने की प्रेरणा दी।