
नवांशहर, (संजय मिका ): श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलकर नवांशहर में पासपोर्ट सेवा केंद्र को शुरू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट से संबंधी समस्याओं के चलते जालंधर जाने की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सांसद ने विदेश मंत्री को बताया कि नवांशहर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित बड़ी संख्या में लोग विदेशों में जाते हैं और उन्हें पासपोर्ट बनवाने और इससे संबंधित समस्या के लिए जालंधर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाना पड़ता है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि नवांशहर में पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए इमारत तैयार हो चुकी है और इसमें कार्य का संचालन ही बाकी है, जिसके लिए विदेश मंत्रालय को मंजूरी देनी चाहिए।