
लुधियाना (विशाल, अरुण जैन)- लुधियाना के आर्टिस्ट मेकर्स स्टूडियो की चार साल की टाइना टंडन ने लुधियाना में आयोजित हुए फैशन बैटल शो में बेस्ट एलेजेंट किड मॉडल का अवॉर्ड जीता।आर्टिस्ट मेकर्स स्टूडियो के सक्षम चावला ने बताया कि टाइना में भरपूर टैलेंट भरा है।उन्होंने कहा कि बच्चों में छोटी उम्र में इस तरह के टैलेंट शो में हिस्सा दिलवाया जाए,तो वह बड़े होकर कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ते है।उनमें स्टेज को लेकर डर नही रहता ओर वह अपना बेस्ट टैलेंट दिखा पाते है।सक्षम चावला ने कहा कि वह अपनी अकेडमी में हर महीने स्टार ऑफ द मंथ शो करवाते है।इसके साथ ही आर्टिस्ट मेकर्स के बच्चे समय समय पर टैलेंट शोज में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाते है।सक्षम चावल ने टाइना टंडन के माता- पिता भावना टंडन एवं विशाल टंडन की भी शुभकामनाएं दी।टाइना टंडन लुधियाना के डीसीएम स्कूल की छात्रा है।।