Thursday, March 13

जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी के दफ्तर में जिला कांग्रेस कमेटी के वर्करो द्वारा दोबारा नियुक्त जिला प्रधान अश्वनी कुमार शर्मा और नवनियुक्त चारो कार्यकारी अध्यक्ष निक्की रियात, डिम्पल राणा, राजीव राजा और पवन मेहता का मिठाईया खिला कर स्वागत किया गया,

लुधियाना (विशाल, रिशव )- जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी के दफ्तर  में   जिला कांग्रेस कमेटी के वर्करो द्वारा दोबारा नियुक्त जिला प्रधान अश्वनी कुमार शर्मा और नवनियुक्त चारो कार्यकारी अध्यक्ष निक्की रियात, डिम्पल राणा, राजीव राजा और पवन मेहता जी का मिठाईया खिला कर बहुत उत्साह से स्वागत किया गया, जहाँ वर्करो का उत्साह देखने लायक था, वही वर्करो की और से सुशील प्राशर ने कहा कि लुधियाना का इतना बढ़िया अध्यक्ष दोबारा और इतने बढ़िया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गाँधी जी का और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू जी का और लुधियाना के ऍम पी और सभी ऍम एल ए का धन्यवाद किया. आज जिला प्रधान अश्वनी शर्मा जी ने कहा कि पंजाब अध्यक्ष और ए आई सी सी की अध्यक्षा का आभारी हूँ जिन्होंने मुझे मेरी बहुत मजबूत बाहे दी, अब चुनाव मे लुधियाना मे हमारी पार्टी को कोई नहीं हरा सकता, और डिम्पल राणा ने कहा कि हम लुधियाना की 6 की 6 सीट जीत कर हाईकमान की झोली मे डालेंगे और निक्की रियात जी ने कहा कि 10 साल मे अकाली भाजपा के मानिफेस्टो के वायदे तो पुरे नहीं किए और ऊपर से और झूठे वायदे कर रहे है, और पवन मेहता ने कहा कि केजरीवाल सरकार देहली मे तो तो महलाओ को हर माह 1 हज़ार दे नहीं रही और पंजाब आकर झूठे लारे पे लारे लगाए जा रहे है, उन सबकी पोल जनता के सामने मिल कर खोलेंगे और राजीव राजा ने कहा की जो ड्यूटी हमें दी गई उसे तन मन से निभाएंगे और वर्करो के कार्य सरवप्रथम करेंगे.मुख्य रूप से उपस्थित थे डी आर भट्टी, शीला मसीह, रोहित चोपड़ा, अनिल पारती, जसबीर चढा,योगेश हांडा, समीर शर्मा, मनीषा कपूर, मेजर सिंह, राजिंदर सगड़, हर्बन्स पनेसर, रोशन लाल, अमृतपाल सिंह, मनिंदर उभी, रिंकू सीधड, अशोक विरमानी, गुरनाम सिंह कलेर, तजिंदर चहल, सतपाल मल्होत्रा , रंजीत बंसल, अरविन्द भट्टी, शिवचरण थापर, श्रृंगारा सिंह मंगली, राजकुमार रज्जा, यशपाल कपूर, पिट्टू गिल, हरीश दुआ, सुरेश भगत, महावीर सिसोदिया, विक्की अरोड़ा, तिलकराज यादव, रूप रानी, राणा मोहिंद्रा, हरविंदर हैप्पी, हरजीन्दर भोला, रचना वर्मा, जसबीर सिंह भवरा, रामजी दास, शिभू चौहान  आदि मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com