Thursday, March 13

19 दिसम्बर को पूरे रथयात्रा मार्ग पर विभिन्न स्वागती मंच, स्वागती द्वार, रंगोलियों व श्रद्धालुओं के लिए लंगर धाॢमक व सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं की ओर से लगाये जाएंगे

लुधियाना (विशाल, रिशव )- लुधियाना इस्कॉन व भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी की ओर से विशाल श्री कृष्ण-बलराम रथयात्रा का आयोजन 19 दिसम्बर को श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल से होगा। पूरे रथयात्रा मार्ग पर विभिन्न स्वागती मंच, स्वागती द्वार, रंगोलियों व श्रद्धालुओं के लिए लंगर धाॢमक व सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं की ओर से लगाये जाएंगे। रथयात्रा की सूचना जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रभात-संध्या फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। आज 15 दिसम्बर को संध्या फेरी का आयोजन न्यू माधोपुरी, गली नंबर 11, रमेश सिंगला के निवास से संध्या फेरी का आयोजन किया गया। इस मौके बब्बू शर्मा, प्रदीप शर्मा गैबी, शंटी मित्तल, दीपक अरोड़ा, रवि सेठ, अशोक अरोड़ा, संजय जैन सोना फैरो, राजू स्काईलार्क, मानव कल्याण ट्रस्ट, श्री हनुमान मंदिर, राकेश जैन बॉबी, पवन गौतम, सम्पन्न शर्मा, मुकेश गौतम, बिट्टू वर्मा, गौरव जैन, नवकार जैन काला, संतोष कालड़ा, रमेश जैन बिट्टा, रवि जोशी, संदीप शर्मा, राजीव कालड़ा, पवन शर्मा, जय महामाई मंडल क्लब, न्यू माधोपुरी होजरी एसोसिएशन, नौजवान एकता क्लब, न्यू माधोपुरी वैल्फेयर सोसाईटी  की ओर से संध्या फेरी का भरपूर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बब्बू शर्मा व प्रदीप शर्मा ने कहा कि संध्या फेरियों के जरिये भगवान का नाम सिमरन होता है। संध्या फेरी का इलाके के लोगों की ओर से फूल व रंगोलियां सजाकर किया गया। इस अवसर पर रथयात्रा महोत्सव कमेटी के चेयरमैन राजेश ढांडा, प्रधान सतीश गुप्ता, महासचिव संजीव सूद बांका, उप प्रधान विपन सूद काका, रथयात्रा डायरैक्टर सुरिन्द्र नैय्यर बिट्टू, सीनियर उप प्रधान अमित गर्ग, सीनियर उप चेयरमैन राजेश गर्ग, सचिव अनिल सलूजा, योगेश गुप्ता, वरिन्द्र शर्मा बॉबी, विकास गोयल विक्की, उप चेयरमैन सुखदर्शन जैन भोला, मदन गोयल, अनिल सिंघानिया, अजय सिंघानिया व सोनी वालिया आदि ने कहा कि श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा महानगर में भक्ति का अलख जगाएगी। इसमें जो जन श्रद्धा-भावना के साथ सम्मिलित होंगे, उनमें श्री हरि की भक्ति स्वत: ही पैदा हो जाएगी। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com