Thursday, March 13

लुधियाना में स्किन और मेकअप सेमिनार के दौरान आई लव मइ कॉस्मो-स्टोर में शहर के प्रमुख मेकअप आर्टिस्ट और ब्लॉगर्स ने लिया हिस्सा

लुधियाना (विशाल, मदनलाल गुगलानी)- लुधियाना लाइफ-स्टाइल के मामले में लुधियाना सिटी अन्य महानगरों से पीछे नहीं है। इसी तरह भाई रणधीर सिंह नगर में आई लव मइ कॉस्मो स्टोर में एक स्किन और मेकअप पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें लुधियाना शहर की प्रमुख ब्लॉगर्स और प्रमुख मेकअप आर्टिस्टों ने हिस्सा लिया। इस स्टोर चेन ने प्रमुख श्रीराम ने बताया कि वह बेंगलुरु से खासतौर पर लुधियानवियों की जिंदादिली और फैशन के प्रति लगन को देखने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि लुधियाना के लोग कला, फैशन और इससे जुड़े तमाम रचनात्मक कार्यों में खास दिलचस्पी रखते हैं, यह देखकर और जानकार निहायत खुशी हुई।उन्होंने कहा कि आज सेमिनार में हमने महिलाओं को विशेष मेकअप और स्किन के प्रति टिप्स दिए है कि वह किस तरह अपनी त्वचा का ध्यान रख सकती है।इस अवसर पर पूजा तुली,ओसियन ठाकुर,ऐश सिडाना,रिया गाबा,रितु चांदना, दीक्षा कालड़ा, नेहा गुप्ता,सनम मेहरा, अमृता कपुर,मुस्कान,कीर्ति,निधि चोपड़ा उपस्थित हुई।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com