- डिंपल राणा,राजीव राजा,पवन मेहता व निक्की रियात को मिली कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव 1 के. सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी की गई जिला प्रधानों की नियुक्तियों का एलान कर दिया गया।करीब दो साल इन्तजार के बाद कि गई नियुक्तियों में जिला कांग्रेस उतरी में अश्वनी शर्मा को और देहाती में सोनी ग़ालिब की प्रधानगी बरकरार है।नई घोषित की गई नई टीम में चार कार्यकारी प्रधानों की नियुक्तियां भी की गई है।जिसमें दो पूर्व जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान डिंपल राणा एवं राजीव राजा को बतौर कार्यकारी प्रधान जिला कांग्रेस लगाया है।इसके साथ पवन मेहता, निक्की रियात को भी जिला संगठन में कार्यकारी प्रधान लगाया है। बातचीत के दौरान अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि वे पहले की तरा से ही पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने के लिये पूरी निष्ठा से यत्न करते रहेंगे और मिली जिम्मेदारी को पूरी लगन, तनदेही से निभायेंगे।