Friday, May 9

किसानी संघर्ष को सर्मपित 28वां धीआं का लोहड़ी मेला 11 जनवरी को लगेगा

लुधियाना (विशाल, मदनलाल गुगलानी)- मालवा सभ्याचारक मंच पंजाब की मीटिंग चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा की प्रधानगी में स्थानीय सर्किट हाऊस मेेंं हुई। जिसमें उप प्रधान चमन लाल बत्तरा,गुरप्रीत कौर सिदू,एडवोकेट मनजीत कौर,जसप्रीत सिंह सिदू व मंच के सचिव पवन गर्ग विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर गुरप्रीत कौर सिदू को चेयरपर्सन महिला विंग,एडवोकेट मनजीत कौर को सचिव और जसप्रीत सिंह सिदू को मंच का पं्रबधक सचिव नियुक्त किया गया है।बावा ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि 11 जनवरी को धीआं का 28वां लोहड़ी मेला लगाएगे। उन्होंने कहा कि मेले की शुरूआत स्वर्गीय जगदेव सिंह जस्सोवाल व प्रोफैसर महिंदर सिंह चीमा की सोच पर की जारी है। बावा ने कहा कि मेले में हमेशा ही गुरदीप बाई व बलविंदर सिंह कलसी वालों की हमेशा ही अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि सदीयों से लडक़ी व लडक़े के जन्म पर भेदभाव किया जाता था। इसी भेदभाव को खत्म करने के लिए ही धीओं के लोहड़ी मेले की शुरूआत की गर्ई। हर वर्ष मेले पर बेटीयों को गोल्ड मैडल पहना कर सम्मान देना समूची महिला जाति को सम्मान देने का प्रयास किया जा रहा है। बावा ने बताया कि मंच की अगली मीटिंग 19 दिसम्बर को स्थानीय सर्किट हाऊस में होगी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com