Thursday, March 13

लुधियाना, इस्कॉन एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी की ओर से विशाल भगवान श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा का आयोजन 19 दिसम्बर को , संध्या फेरी का आयोजन शिव शक्ति मंदिर, मधुबन एंक्लेव, आशापुरी चौक, बाड़ेवाल रोड से आयोजित की गई।

लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना, इस्कॉन एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी की ओर से विशाल भगवान श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा का आयोजन 19 दिसम्बर को जगराओं पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर से आयोजित किया जा रहा है। रथयात्रा के संबंध में प्रभात-संध्या फेरियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा उत्साह से भाग लिया जा रहा है। आज सोमवार को संध्या फेरी का आयोजन शिव शक्ति मंदिर, मधुबन एंक्लेव, आशापुरी चौक, बाड़ेवाल रोड से आयोजित की गई। इसका शुभारंभ पार्षद पंकज काका, हनी वर्मा, गौरव शर्मा, सुरेश गुप्ता, रविनंदन, राजेश मित्तल राजू, विवेक गोयल, लाला गणपत राय उपस्थित थे। हनी वर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण-बलराम रथयात्रा ने महानगर में भक्ति का संचार किया है, जिस वजह से हजारों श्रद्धालु रथयात्रा में शामिल हो रहे हैं। संध्या फेरी मधुबन एंक्लेव सहित विभिन्न एरिया से होकर गुजरी। कमेटी की ओर से संजीव सूद बांका, विकास गोयल विक्की, संजीव गुप्ता स्टाक एक्सचेंज, राज वर्मा, विनोद गुप्ता, वरिन्द्र शर्मा बॉबी एडवोकेट व सोनी वालिया आदि ने संध्या फेरी का स्वागत करने वाले श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। विकास गोयल विक्की, संजीव सूद बांका ने कहा कि रथयात्रा का उद्देश्य जनमानस का सनातन धर्म से जोडऩा है। इसी लिए इस्कॉन की ओर से देश भर में शोभा यात्राओं का आयोजन किया जाता है। प्रधान सतीश गुप्ता ने बताया कि रथयात्रा के संबंध में सभी सेवकों की डयूटियां लगाई गई हैं, जो विभिन्न एरियों में रथयात्रा के प्रचार प्रसार का काम कर रहे हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com