Thursday, March 13

सोसाइटी की तरफ़ से श्रद्धालुओं को गुरुधामों के दर्शन करवाना पुण्य का कार्य ;- राकेश कपूर

लुधियाना (विशाल, रिशव )- गुरु की लाडली फ़ौज सेवा सोसाइटी(रजि:) की और से एक विशेष बस यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब फील्ड गंज से गु:श्री फतेहगढ़ साहिब सरहन्द,गुरुद्वारा ज्योति सरूप सरहन्द,गुरुद्वारा मंझी साहिब दोराहा,गुरुद्वारा कोतवाली साहिब (मोरिंडा),गुरुद्वारा साहिब जी (गांव खेड़ी),गुरुद्वारा चमकौर साहिब जी माछीवाड़ा के दर्शनों के लिए भेजी गयीं जिसको पंजाब भाजपा के नेता राकेश कपूर ने झंडी देकर रवाना किया,यहां मुख्य तौर पर पधारे भाजपा नेता राकेश कपूर,भारतीय युवा मैत्री संघ के प्रधान गोल्डी सभरवाल,बिन्नी सभरवाल को सोसाइटी के सेवादार रजिन्दर सिंह राजा,परमजीत सिंह बबू, जीवन सिंह,गुरमीत सिंह बन्नी, कुलसिमरण सिंह,सतनाम सिंह,हरभजन सिंह,मनदीप सिंह,जसप्रीत सिंह,महाजन सिंह,हरदीप सिंह,बिक्रम सिंह,हरपाल सिंह,कुलविंदर सिंह,सिमरन सिंह कोहली,तजिंदर सिंह,रेशम सिंह,बहादर सिंह,अमनदीप सिंह,बलसिमर सिंह,जसवीर सिंह,रघवीर सिंह आदि ने सिरोपा डालकर व स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया.राकेश कपूर ने कहा कि सोसाइटी द्वारा श्रद्धालुओं को गुरुधामों के दर्शन करवाना पुण्य का कार्य, उन्होंने बताया कि सोसाइटी आये दिन संगतों को राज्य के अलग अलग गुरुद्वारों साहिब के दर्शन करवाती है,व बहुत खुशी की बात है कि आजकी नौजवान पीढ़ी धर्म कर्म के कार्यो में अपना भरपूर योगदान दे रही है,

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com