- वैष्णो देवी के मुख्य पुजारी सुदर्शन जी और चिंतपुणीँ मंदिर के मुख्य पुजारी सुमित जी विशेष तौर पर भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे
- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ भगवती का गुणगान
लुधियाना (संजय मिंका) -ऋषि नगर में गूंजे मां के जयकारे अशोक बजाज पूजा बजाज परिवार द्वारा ऋषि नगर में माँ की विशाल चौंकी का आयोजन किया गया जिसमे मां वैष्णो देवी मंदिर से सुदर्शन पुजारी और मां चिंतपूर्णी मंदिर सुमित पुजारी जी विशेष तौर पर आशीर्वाद देने के लिए पधारे नीरज पूनम सुमित वीनस राहुल आईना बजाज ने पूजन करवाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने माँ का गुणगान कर संगत को निहाल किया ,लाल झंडे वालिए,मेरे चर्चे ने हर था माए नी तेरी फुल कृपा पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी बजाज परिवार ने मां की आरती कर कंजक पूजन किया और प्रसाद बांटा ।