लुधियाना (संजय मिका)-गौशाला होलसेल कंबल एसोसिएशन के पधाधिकारियो की ओर से नवनियुक्त डिविजन न.3 के एसएचओ साहिब सिंह को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया इस मौके साहिब सिंह को क्षेत्र में आ रही समस्याओं व प्रतिदिन लगने वाले जाम से भी अवगत करवाया गया।इस मौके साहिब सिंह ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मुलाजिमों की नियुक्ति कर आम जनता को जाम से मुक्ति दिलाई जाएगी व क्षेत्र में पीसीआर की गश्त बढ़ा कर लूटपाट की घटनाओं पर भी नकेल कसी जाएगी।इस मौके प्रधान रोमी बोहरा, लुधियाना यूथ फ़ेडरेशन के प्रधान राजू बोहरा,अजय कुमार,सोनी वोहरा,जसप्रीत वोहरा,बंटी अरोड़ा,कपिल खन्ना,मनु भारती,रणजीत सिंह,रविंडेर सेठी मनमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
Previous Articleਭਾਵਾਧਸ ਦਾ ਵਫਦ ਸਹੋਤਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਆਸ਼ੂ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ