Saturday, May 10

आम आदमी पार्टी पंजाब लीगल सैल के शिष्टमंडल ने आप सुप्रीमों केजरीवाल से मुलाकात आगामी विधानसभा चुनावों संबधी किया विचार विमर्श

  • कहा, पंजाब के वकील आप के समर्थन में खुलकर करेगे मतदान

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- आम आदमी पार्टी पंजाब लीगल सैल का एक शिष्टमंडल ने लीगल सैल के पंजाब अध्यक्ष रिटायर जस्टीस जौरा ंिसंह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्द्र केजरीवाल से मुलाकात की व आगामी विधानसभा चुनावों के लिए विचार विमर्श किया । लीगल सैल के पंजाब अध्यक्ष रिटायर जस्टीस जौरा ंिसंह  ने पंजाब सचिव कश्मीर सिंह मल्ली,ज्वाइंट सचिव एडवोकेट अमनदीप भनोट, लुधियाना अध्यक्ष सिद्धार्थ चांदी,उपाध्यक्ष प्रभकरण सिंह कर्ण,अमरजीत सिंह शेरगिल की उपस्थिति में लीगल सैल पंजाब की गतिविधियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जिसपर आप सुप्रीमों केजरीवाल ने स्तुष्टि प्रगट करते हुए कहा कि पंजाब की जनता दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में साफ सुथरी स्वच्छ ठवि वाली आप सरकार का गठन करेगी । जौरा ंिसंह, कश्मीर सिंह मल्ली, अमनदीप भनोट, सिद्धार्थ चांदी ने कहा कि पंजाब का लीगल सैल वकीलों से लगातार मुलाकात कर आप की जनहितेशी नितियों को पहुंचा रहा है इस दौरान वकीलों ने आप को खुले दिल से समर्थन करने का मन बना लिया है । आगामी विधानसभा चुनावों में वकील आप के समर्थन में खुलकर मतदान करेगें । इस अनसर पर पंजाब सचिव कश्मीर सिंह मल्ली,ज्वाइंट सचिव एडवोकेट अमनदीप भनोट, लुधियाना अध्यक्ष सिद्धार्थ चांदी,उपाध्यक्ष प्रभकरण सिंह कर्ण,अमरजीत सिंह शेरगिल भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com