Friday, May 9

श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज में वाणिज्य एवं प्रबंधन में करियर के अवसर"पर एक्सटेंशन लैक्चर का आयोजन

लुधियाना (विशाल, रिशव )- श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज, लुधियाना के कैरियर काउंसलिंग सेल दवारा इटंरनल क्वालिटी एशोरंयस सेल(IQAC) के मार्ग दर्शन तहत “ वाणिज्य एवं प्रबंधन में करियर के अवसर विषय पर एक्सटेंशन लैक्चर का आयोजन किया गयाI युवा छात्रों को नवीनतम रोजगार के अवसरों से परिचित कराने के लिए करियर काउंसलिंग पर एक्सटेंशन लैक्चर का आयोजन एन .जी. जैन एंड एसोसिएट्स के सहयोग के साथ किया गया। श्री नितिन जैन, चार्टर्ड अकाउंटेंट मुख्य वक्ता थे। इस व्याख्यान के माध्यम से 100 छात्रों ने अपने करियर पर मार्गदर्शन लिया। वक्ता ने छात्रों को वाणिज्य और प्रबंधन के क्षेत्र में नई संभावनाओं के बारे में जानकारी दी और युवा छात्रों को 21वीं सदी में करियर के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया और कौशल विकास को सफलता की सीढ़ी बताया। उन्होंने छात्रों को परीक्षा में केवल अंकों तक सीमित रहने के बजाय कुशल बनने के लिए प्रेरित किया । छात्रों ने करियर क्षेत्र से सम्बंधित कई तरह के प्रश्न पूछे जिनका उत्तर उन्होंने बड़े ही विस्तार से दिया Iकॉलेज मैनेजिंग समिति के प्रधान श्री अशोक जैन, जनरल सेक्रटरी श्री नरिंदर जैन, एडमिन सेक्रेटरी अविनाश जैन, कोऑर्डिनेटर प्रो एच.आर.सैनी, प्रिंसिपल डॉ संदीप कुमार ने इस इंटरैक्टिव सत्र के आयोजन करने के प्रयास की सराहना की और आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए छात्रों को प्रेरित किया और छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना कीI

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com