Friday, May 9

महादेव सेवा दल के सैंकड़ो कार्यकर्ता चारपाइयों सहित हिन्दू पंचायत में होंगे शामिल : चेतन बवेजा

  • गौमाता की हत्या, हिन्दू मंदिरों व हिन्दू धर्म ग्रंथो की बेअदबी पर मुख्यमंत्री चन्नी से मांगा जाएगा जवाब

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-  हिन्दू संगठनों की तरफ से चारपाईयां बिछाकर 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली हिन्दू पंचायत में महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी के सैंकड़ों कार्यकर्ता चेतन बवेजा के नेतृत्व में चारपाइयां लेकर शामिल होंगे। स्थानीय जगराओं पुल पर आयोजित हिन्दू पंचायत में गौमाता के हत्यारों, श्रीमदभागवत  ग्रंथ का अपमान करने वालों व सरहिंद में हिन्दू मंदिर को तोड़ कर बेअदबीयां करने वाले शरारती तत्वों की गिरफ्तारी न होने पर विरोध जता कर आंदोलन की रुपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से जवाब मांगा जाएगा कि वह गौमाता की हत्या, हिन्दू मंदिरों व हिन्दू धर्म ग्रंथ की बेअदबी पर खामोश क्यों हैं।  उपरोक्त जानकारी महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा और उपाध्यक्ष जतिन्द्र गोरियन ने हिन्दू पंचायत की तैयारियो संबधी बैठक को संबोधित करते हुए दी। चेतन बवेजा ने पिछले दिनों स्थानीय चंडीगढ़ रोड के समीप प्लाट में गौवंश की हत्या कर अवशेष फैंकने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी न होने, संगरुर जिले के गांव लौंगोवाल में सिख धर्म से जुड़े दो लोगो की तरफ से कथा के दौरान श्रीमदभागवत कथा की बेअदबी,सरहिंद में विधायक की पत्नी की शह पर पुलिस की मौजूदगी में मंदिर तोडऩे की घटनाओं सहित अन्य घटनाओं के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने सहित उक्त मामलों में राजनितिक पार्टियों व पुलिस प्रशासन की चुप्पी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा उक्त सभी मामलों में पर विचार करने के जगराओं पुल पर 12 दिसम्बर को संत समाज की अध्यक्षता में हिन्दू पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत में अलग-अलग हिन्दू संगठनों के सैंकड़ों प्रतिनिधि शामिल होंगे।  

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com