लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- यूथ अकाली दल के नैशनल प्रधान परमबंस सिंह रोमाणा से कार्यक्रम दौरान यूथ अकाली दल पंजाब के उप प्रधान वरुण मल्होत्रा ने विशेष मुलाकात की। इस दौरान वरूण मल्होत्रा ने अकाली दल की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि अकाली दल की नीतियों को देखते हुए यूथ का रुझान पार्टी की तरफ पूर्ण तौर से बढ़ा हुआ है उन्होंने कहा यूथ को साथ लेकर पार्टी की कार्यशैली को घर-घर पंहुचाएंगे।वहीं गुरदीप गोशा एवं वरुण मल्होत्रा ने कहा आगामी 2022 चुनाव में अकाली दल- बसपा गठजोड़ पंजाब में स्पष्ट बहुमत लेकर सरकार बनाएगी। इस अवसर पर यूथ अकाली दल प्रधान गुरदीप सिंह गोशा भी मौजूद थे।Attachments area
Previous Articleਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ ਪਰਗਟ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਪਿੰਡ ਖਾਕਟ ‘ਚ ਖੇਡ ਗਰਾਊਂਡ ਦਾ ਉਦਘਾਟਨ