- श्री हुडा ने 10 वर्ष पहले कुरक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बाबा बंदा सिंह बहादुर चेयर स्थापित की-बावा
लुधियाना (विशाल, राजीव) : बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन द्वारा हरियाणा के पुर्व मुख्यमंत्री भुपिंदर सिंह हुडा को बाबा बंदा सिंह बहादुर यादगारी सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान की रस्म फाऊडेंशन के प्रधान कृष्ण कुमार बावा,हरियाणा इकाई के प्रधान उमरांव सिंह छीना,चंडीगढ़ के प्रधान हरविंदर ङ्क्षसह हंस,चेयरमैन जगमोहन सिंह बराड़,मनोज स्वामी,गुजर समाज के प्रधान चौंधरी दसोंदी राम ने हुडा को बाबा बंदा सिंह बहादुर जी का चित्र,शाल भेंट करके बैच लगाया। श्री हुडा ने कहा कि कृष्ण कुमार बावा की अगवाई में बाबा बंदा सिंह बहादुर अंतर्राष्ट्रीय फाऊडेंशन पं्रशसनीय काम कर रही है। उन्होंंने कहा कि हरियाणा के लिए यह गर्व की बात है कि सिख लोक राज की राजधानी मुखलसगढ़,लोहगढ़ हरियाणा की धरती है ओर बाबा बंदा सिंह बहादुर जी ने अपनी फोज श्री खंडा डेरे में 9 महीने रह कर तैयार की। मुगलों के 700 वर्ष के राज का खात्मा किया और सरहंद पर फतेह का झंडा लहराया। बावा ने कहा कि वह धन्यावादी है श्री हुडा ने 10 वर्ष पहले बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के नाम पर कुरक्षेत्र यूनिवर्सिटी में चेयर स्थापित की। लेकिन पंजाब सरकार से 20 वर्ष से मांग कर रहे है,किसने भी ध्यान नहीं दिया और न ही खेती यूनिवर्सिटी लुधियाना का नाम किसानी के मुक्तीदाता बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के नाम पर रखने हेतु फैसला लिया गया। उन्होंने इस अवसर पर सीएम पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी से मांग की दोनों मांगें मानते हुए किसानी के मुक्तिदाता,पहले सिख लोक राज के संस्थापक,श्री गुरू नानक देव जी और श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के नाम पर सिक्का व मोहर बनाने वाले बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के प्रति श्रद्वा व सम्मान भेंट किया जाए।