भगवान श्रीकृष्ण का साक्षात स्वरूप है भागवत कथा :अमन जैन
कथा उपरन्त भगत कॉफ़ी विद ठाकुर जी प्रसाद रूप में लेंगे आनंद
लुधियाना (विशाल, रिशव )- श्रीमद् भागवत साक्षात भगवान का स्वरूप है इसीलिए श्रद्धापूर्वक इसकी पूजा-अर्चना की जाती है। इसके पठन एवं श्रवण से मोक्ष सुलभ हो जाता हैं। मन की शुद्धि के लिए इससे बड़ा कोई साधन नहीं है। सिंह की गर्जना सुनकर जैसे भेड़िए भाग जाते हैं, वैसे ही श्री भागवत के पाठ से कलियुग के समस्त दोष नष्ट हो जाते हैं उक्त प्रवचन सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के आचार्य एवं कथा वाचक पंडित श्री देवी दयाल जी ने श्री मद भागवत कथा का महत्व बताते हुए दिए।मन्दिर में भगवान श्री जुगल जोड़ी सरकार जी के दिव्य दरबार में प्रधान स्व.अशोक जैन जी की प्रेरणा स्वरूप मन्दिर प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में श्री कृष्ण कथा एवं श्री मदभागवत कथा का शुभारंभ किया गया।यजमान प्रधान अमन जैन व सेवक अनुज मदान व सौरव जैन द्वारा पूर्ण विधिविधान के साथ विश्व कल्याण हेतु कथा का आरम्भ किया गया। मन्दिर के आचार्य प्रतिदिन सायं 5 से 6 बजे तक कथा का विमोचन करेंगे।उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना और भगवान श्रीकृष्ण का नाम सिमरन से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है और कलयुग में इस कथा का विशेष महत्व व पुण्य बताया गया है।कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण को मोक्ष के द्वार का रास्ता माना है। प्रधान अमन जैन व सेवक अनुज मदान ने कहा कि कथा उपरन्त सभी भक्त प्रसाद रूप में कॉफी विद ठाकुर का आनंद लेंगे और सभी भक्तों ने श्री ठाकुर भगवान जी के आश्रय में भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया।उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण कथा व श्री मद भागवत कथा मन्दिर में महीनों तक चलेगी इसलिए सभी भक्तों से विन्रम प्रार्थना है कि इस पवित्र कथा का श्रवण कर भक्त अपने जीवन को साकार करें।प्रातः मन्दिर में श्रंखलाबद्व 1013 हवन यज्ञ नरिंदर नंदू व इंग्लैंड से नीतीश शर्मा की पत्नी ने ऑन लाइन हो भाव सहित किया व विश्व कल्याण के लिए पूर्णाहुति दी।इस अवसर पर इस अवसर पर सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अरविंद टिल्लू,सौरभ जैन,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,मदन लाल मदान,दीपक घई,सुनील कैटर,सन्दीप धमीजा,नरिंदर नंदू,विश्वनाथ सेठी,भारती सोनी,सतीश डंग,निशांत चोपड़ा,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,अशोक गुप्ता,नवल जैन आदि उपस्थित हुए।