- डिंपल राणा के कार्यलय पंहुचे विधानसभा बड़सर से कांग्रेसी विधायक इंद्रदत लखनपाल का हुआ स्वागत
लुधियाना (संजय मिका,विशाल) – हिमाचल प्रदेश के विधानसभा बड़सर से कांग्रेसी विधायक इंद्रदत लखनपाल के लुधियाना आगमन पर यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डिंपल राणा ने शिवपुरी चौंक स्थित अपने कार्यलय में परम्परागत पंजाबी अंदाज में स्वागत किया। लखनपाल ने कांग्रेस के पंजाब में फिर से सतासीन होने का दावा का करते हुए कहा कि वर्ष-2022 के चुनाव में कांग्रेस पहले भी ज्यादा बहुमत हासिल कर दूसरी पारी शुरु करेगी। हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुए एक लोकसभा सीट व चार विधानसभा क्षेत्रों के हुए उपचुनावों में कांग्रेस को मिली जीत का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि देश में भाजपा का सूर्य अस्त होने के कगार पर है। मोदी सरकार की डिक्टेटरशिप जनता को मंजूर नहीं। हिमाचल में हुए उपचुनावों कांग्रेस की जीत व भाजपा की करारी हार इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से जनता के साथ सीधा संपर्क व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह संधू की तरफ से तैयार किया पंजाब विकास विजन वर्ष-2022 के चुनाव में कांग्रेस की जीत की नींव मजबूत करेगा। डिंपल राणा ने इंद्रदत लखनपाल को बुके व दोशाला भेंट कर उनकी तरफ से देव भूमि हिमाचल सहित देश भर में कांग्रेस की मजबूती के लिए किए जाने वाले कार्यो की प्रंशसा करते हुए कहा कि लखनपाल जैसे निष्ठावान नेताओं व कार्यकर्ताओ की बदौलत वर्ष-2024 में कांग्रेस फिर से देश में सतासीन होगी व साम्प्रदायिक्ता का जहर घोलने वाले लोग सता से बाहर होंगे। इस अवसर पर अनिल ठाकुर, आशू राणा,संत सिंह राणा, सोनी राणा, पवन शर्मा,राज कुमार, राकेश मिन्हास व रणजीत सिंह सहित अन्य भी उपस्थित रहे।
————–