
चंडीगढ़, 8 दिसंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भारत सरकार से पंजाब में सीमा सुरक्षा बल का अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर दायरा 50 किलोमीटर तक बढ़ाने संबन्धी नोटिफिकेशन वापस लेने की मांग की है। लोकसभा के शून्यकाल में बोलते हुए सांसद तिवारी ने कहा है कि भारत के संविधान के अनुसार कानून व्यवस्था राज्य का विषय है और पंजाब के भीतर 50 किलोमीटर तक बीएसएफ का दायरा बढ़ाने की मंजूरी देना देश के संघीय ढांचे का उल्लंघन है। सांसद ने कहा कि पंजाब विधानसभा बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के विरुद्ध पहले ही एक संकल्प पास कर चुकी है। जिसके तहत भारत सरकार को राज्य सरकार को भरोसे में लिए बगैर दायरा बढ़ाने संबंधी जारी किया नोटिफिकेशन वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान यह स्पष्ट करता है कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है और राज्य में कानून व्यवस्था पर बीएसएफ का कोई अधिकार नहीं है।