Thursday, March 13

लुधियाना श्री कृष्ण बलराम-रथयात्रा के प्रचार हेतु शिव परिवार मंदिर उपकार नगर में निकाली गई संध्या फेरी

लुधियाना (विशाल, राजीव)- लुधियाना इस्कॉन एवं भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव कमेटी के संयोजकत्व में 19 दिसम्बर को श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा का विशाल आयोजन श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल से होगा। यह रथयात्रा फव्वारा चौक, रानी झांसी रोड, घुमार मंडी, आरती चौक से होती हुई श्री नवदुर्गा मंदिर सराभा नगर में सम्पन्न होगी। रथयात्रा की सूचना की को गली-मौहल्ले एवं जन जन तक पहुंचाने हेतु 11 दिवसीय प्रभात एवं संध्या फेरियों का आयोजन महानगर के विभिन्न एरियों में किया जा रहा है।  इसी कड़ी में आज संध्या फेरी शिव परिवार मंदिर उपकार नगर नजदीक दशहरा ग्राऊंड से महामंत्र की अविरल रसाधारा के बीच शुरू हुई। उपिन्द्र कृष्ण दास ने कहा कि महामंत्र का जाप सर्वसुखों की खान है। उन्होंने कहा कि श्रील प्रभुपाद ने 16 माला जपने का हम सबको दिव्य एवं आलौकिक संदेश दिया। जिसका अनुसरण आज इस्कॉन का प्रत्येक जीव एवं दीक्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण बलराम अत्यंत दयालु, कृपालु एवं भक्त वत्स्ल हैं। इस अवसर पर मार्कीट कमेटी के चेयरमैन दर्शन लाल लड्डू, अशोक सरीन, कुलभूषण मलिक, राजेश राजू सरीन, सुमन वर्मा आदि ने निताई गौर प्रभु की आरती करके संध्या फेरी का शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर कमेटी के चेयरमैन राजेश ढांडा, प्रधान सतीश गुप्ता, महासचिव संजीव सूद बांका, सीनियर उप चेयरमैन राजेश गर्ग, सीनियर उप प्रधान अमित गर्ग, उप प्रधान विपन सूद काका, रथयात्रा डायरैक्टर सुरिन्द्र नैयर बिट्टू, उप चेयरमैन सुखदर्शन जैन भोला, मदन गोयल, मुकेश घई, प्रचार सचिव बसंत कुमार, उप प्रचाव सचिव बिट्टू गुम्बर, अतुल ननचाहल, सचिव अनिल सलूजा, रथ सचिव प्रदीप गैबी गौतम, सोनी वालिया ने कहा कि संध्या फेरियों के माध्यम से हम लोगों को कृष्ण भक्ति सुलभ दे सकते हैं। संध्या फेरियां लोगों को जागरूक करने के लिए एक माध्यम है। इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों का शामिल होना इस बात का परिचायक है कि कृष्ण बलराम रथयात्रा में लाखों लोग शामिल होकर भगवान श्री हरि की कृपा प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर अवी मल्होत्रा, योगेश गुप्ता, सुमन सरीन, दविन्द्र बत्ता, अशोक मलिक, अनिल कपूर, हर्ष सरीन, अशोक सोनी, सम्राट शर्मा, राकेश कुमार, रघुवंश बनोत्रा, मोती जैन, राहुल जैन, पं. ज्योति प्रसाद, पंडित पुरुषोत्तम, ई.टी.ओ. रेणु बाला, अलका, शशि मलिक, निर्मल कुमारी, संगीता देवी, वंदना गुप्ता, वीना टक्कर, पूजा पलटा, कविता घई, शिवानी माता जी आदि उपस्थित थे।   

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com