Thursday, March 13

बिलोकि के मेन रोड की हालत दयनीय ,गाँव वासियों ने विधायक व् सरपंच के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

  • विधानसभा चुनाव में विधायक का करेंगे बायकाट : अंग्रेज सिंह 
  • सरपंच ने मेन रोड मंडी बोर्ड की हद में कह कर पल्ला झाड़ा 

लुधियाना (विशाल, रिशव )- गांव बिलोकि को जाते मेन रोड सड़क को सालों से न बनाये को लेकर गौतम नगर,ग्रीन एवेन्यू,राम नगर के सैंकड़ों वासियों ने विधायक व सरपंच के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।रोष प्रदर्शन अंग्रेज सिंह पंधेर की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर अंग्रेज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह वैद्य ने गांव बिलोकि व् आस पास के इलाकों को हर सुविधा दिलाने व् इलाके को मॉडर्न बनाने के बड़े बड़े वायदे किये थे परन्तु विधायक बनने के बाद आज तक उन्होंने गांव में पांव नहीं रखा और मौजूदा सरपंच भी उन्ही के नक्शे कदम पर चल रहा है और मुख्य सड़क की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है उन्होंने कहा कि बिलोकि गांव की डेढ़ किलोमीटर की सड़क की हालत दयनीय बनी हुई है और सड़क पर गड्डे होने की वजह से आये दिन वहां कोई न कोई हादसा हो रहा है.उन्होंने कहा कि जनता में बहुत रोष व्याप्त है और सभी गांव वासियों ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया है कि विधानसभा चुनावों में वह विधायक कुलदीप सिंह वैद्य का बायकाट करेंगे।होजरी व्यापारी राहुल शर्मा ने कहा कि रोड खराब होने की वजह से लेबर भी यहां आने से गुरेज कर रही है क्योंकि खराब रोड की वजह से माल की गाडी कई बार गड्डो में फसी है और कई बार गाडी पलटने से बचाव हुआ है जिसकी वजह से वह इस रोड पर आने से कतराते है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि रोड को जल्द बनाया जाये और जनता से किये वायदे को पूरा करे विधायक। इस अवसर पर राहुल शर्मा,पंचायत सदस्य जगतार सिंह,पप्पी प्रधान,हरकेश यादव,रिहाल जैन,लखवीर सिंह पंधेर,भरपूर सिंह,अर्जुन,गुरतेज सिंह,राजिंदर सिंह,अनिल शर्मा,इंदरजीत सोनी,बलजीत सिंह पंधेर,तजिंदर चोपड़ा,ललित आदि शामिल हुए। गांव के सरपंच ने कहा यह रोड मंडी बोर्ड के दायरे में आता है और रोड को बनाने के लिए फंड भी मंडी बोर्ड ही जारी करता है और इसके बारे उन्होंने विधायक को पूरी जानकारी दे दी है उन्होंने कहा कि रोड को बनाने का फंड बन चुका है और जल्द ही रोड को बनाने का कार्य आरम्भ होगा। उन्होंने कहा कि रोड के बारे वह हल्का विधायक से सम्पर्क बनाये हुए है और कार्य को वह गंभीरता से ले रहे है। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com