

- कुमार संजीव पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं श्री राम शरणम में भजनों की सेवा: भाई साहिब दविंदर सूद
लुधियाना (संजय मिंका ) भाई साहिब दविंदर सूद जी एमिल जागरण के के शर्मा मां झंडे वाली मंदिर से शंकर भूटानी समाज सेवक विनय धीर अंजू धीर संजय थापर रॉकी निट्टू गोयल मां तेरा शुक्रिया परिवार से वरिंदर मित्तल श्री दुर्गा माता मंदिर जगराओं पुल में कार्यक्रम में प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव को भजन रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया भाई साहिब दविंदर सूद जी ने कहा कुमार संजीव कई वर्षो से महानगर और देश विदेश तथा श्री राम शरणम में भी भजन की सेवा करते आ रहे है भगवान इनको और बल दे शक्ति दे तंदुरुस्ती और बच्चो को उज्वल भविष्य दे समाज सेवक विनय धीर ने सबका स्वागत किया बिंदिया मदान और के के सूरी ने आए हुए भगतो को सम्मानित किया