लुधियाना (विशाल, रिशव )– जय मां सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी की तरफ से मानवी एनक्लेव हैबोवाल कलां में 5 फरवरी बसन्त पंचमी वाले दिन संगीतमय अमृतवाणी पाठ भाई साहब दविंदर सूद जी के पावन सानिध्य में होने जा रहा है। जिसमें महानगर के सभी कलाकार सेवा करेंगे, मां सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में मीटिंग की अध्यक्षता के के सूरी ने संचालक पूज्य मां सुषमा शर्मा, सुनील शर्मा,प्रधान कुमार संजीव, महंत विपन शर्मा, दविंदर भारद्वाज, पण्डित रवि शर्मा, बिट्टू चौधरी, रोहित मेहरा, दिनेश कालड़ा ,विजय ग्रोवर,आशीष नारंग,दविंदर सिंह मौजूद रहे।
Previous Articleਅੱਜ ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਾ ਅਮ੍ਰਿਤ ਮਹੋਤਸਵ – ਐਨ.ਸੀ.ਸੀ. ਵਿਜੇ ਸ੍ਰੰਖਲਾ ਸਮਾਗਮ ਆਯੋਜਿਤ