लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना शहरी के दफ्तर मे जिला प्रधान अश्वनी कुमार शर्मा की अध्यक्षता मे डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के 65वे महाप्रनिर्वाण दिवस पर बाबा साहिब को श्रदांजलि दी गई और उनके जीवन बारे बताते हुए, शर्मा जी ने कहा कि रामजी सकपाल नाम के इस बालक मे अद्भुत प्रतिभा थी, जिसे पूरा विश्व बाद मे भीमराव के नाम से जानता है,वह महान अर्थशास्त्री, और समाज सुधारक़ थे, 14 अप्रैल 1891 मे ऍम पी के छोटे से गांव मऊ मे महार जाती मे जन्मे बालक ने पढ़ाई मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाबजूद भी समाज मे भेदभाव के कारण वह बहुत व्यथित थे, 1907 मे मेट्रिक कर बम्बई विश्व विद्यालय मे प्रवेश लेने वाले पहले असप्रीश्य व्यक्ति थे, समाज के इसी त्रिस्कार को देख उन्हों ने अपना सम्पूर्ण जीवन को कमजोर वर्ग के लिए और दलित समाज मे बराबर का हक़ दिलाने मे लगाया और इसके लिए 31 जनवरी 1920 मे मुकनायक अख़बार आरम्भ की,1924 मे दलित समाज मे बराबर का स्थान दिलवाने के लिए बहिष्करित हितकारी सभा की सथापना की,1936 मे सवतंन्तर लेबर पार्टी की स्थापना की 1937 मे कोंकन क्षेत्र मे पटैदारी को ख़तम करने का विधेयक पास करवाया और आजादी के बाद सविधान की रचना की,1948 मे सविधान का प्ररूप प्रस्तुत किया जिसे 26 जनवरी 1949 मे लागू किया,1951 मे क़ानून मंत्री के पद से त्यागपत्र दे, कमजोर वर्ग के उतथान को लग गए, और इसी कोशिश मे अपना पूरा जीवन जिया और 06-12- 1956 मे उनका महाप्रनिर्वाण हुआ। हमें इस महान आत्मा के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. आज मुख्य रूप से उपस्थित थे -डी आर भट्टी, लाला जीवन लाल, बनू बहल, वी.के.अरोड़ा, रोशन लाल, चन्दर शेखेर सहोता, गुरनाम सिंह कलेर, सुरिंदर शर्मा, जोरावर सिंह, गुरबचन सिंह, अशोक विरमानी, रिंकू सिधर, चन्दर कान्ता, रूप रानी, रचना वर्मा, मल्कीत सिंह वालिआ, जसवीर गिल, संदीप संधू, राजविंदर कौर, दलीप थापर, विनय वर्मा, मोहन लाल, रामजी दास, शिबहु चौहान, विष्णु शर्मा, सोहन लाल कपूर, गुरप्रीत सिंह, बलजीन्दर कौर, चरणजीत कौर, सोनू शर्मा, हुकम सिंह, विजय, सागर कालिकान्त, लखबीर चंद आदि उपस्थित हुए।Attachments area
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ